Stock To Buy: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 सितंबर) को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मीडिया और प्राइवेट बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जबकि मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक स्टॉक्स तेजी में कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) पर टिकी हुई है। यह तीन दिन की बैठक शुरू हो गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड के सर्वे के अनुसार, आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और इन्हें स्थिर रख सकता है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मोतीलाल ओसवाल ने एनर्जी सेक्टर की कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) पर मजबूत आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि महा नगर गैस मजबूत कमाई वृद्धि देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: ऑटो, कंजम्पशन से डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसा
मोतीलाल ओसवाल ने महानगर गैस लिमिटेड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 37 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। महानगर गैस के शेयर शुक्रवार को 1238 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, महा नगर गैस मजबूत कमाई वृद्धि देने के लिए तैयार है। इसका कारण है कंपनी का तेजी से CNG नेटवर्क का विस्तार करना, मौजूदा स्टेशनों पर थ्रूपुट में सुधार और रणनीतिक भूमि साझेदारियां, जो लंबे समय के लिए स्थायित्व को मजबूत करती हैं। कंपनी अब पूरे नेटवर्क पर इंटरनल रिटर्न रेट का आंकलन करने पर ज़ोर दे रही है। साथ ही BEST जैसे साझेदारों के साथ मिलकर विस्तार की गति को और बढ़ा रही है।
ब्रोकरेज के अनुसार, मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी की स्थिति मजबूत है। गैस सोर्सिंग की स्थितियां अनुकूल हैं। कच्चे तेल की कीमतें नरम हैं। साथ ही नए एलएनजी कॉन्ट्रैक्ट्स पर स्लोप कम है। CNG की कीमतें प्रतिस्पर्धी बनी हुई हैं। इन वजहों से कंपनी को रेगुलेटरी लागत और रुपये की गिरावट से राहत मिलती है। ये सभी फैक्टर मीडियम टर्म में वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद करेंगे।
महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ समय से गिरावट दर्ज की जा रही है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है जबकि तीन महीने में शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। छह महीने में शेयर लगभग 9 फीसदी और एक साल में 35 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 22 फीसदी, तीन साल में 44 प्रतिशत और पांच साल में 51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक अपने 52 वीक हाई 1,972 रुपये से 37 फीसदी नीचे चल रह है। जबकि इसका 52 वीक लो 1,075 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 12,474 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)