शेयर बाजार

Q2 में दिख रही दमदार ग्रोथ, ब्रोकरेज बोले – खरीद लो ये FMCG शेयर, 22% तक रिटर्न संभव!

FMCG Stock: ब्रोकरेज एफएमसीजी स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत Q2 के आधार पर शेयर में खरीदारी की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 06, 2025 | 12:47 PM IST

FMCG Stock: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से खरीदारी ने बाजार को पुश किया है। इससे पहले बाजार में लगातार छह ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हॉउस पैराशूट ऑइल बनाने वाली कंपनी दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मारिको लिमिटेड पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत Q2 के आधार पर एफएमसीजी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है।

Marico पर मैक्सिमम टारगेट प्राइस ₹863

Nuvama

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने मारिको लिमिटेड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। मारिको लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 710 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, मैरिको दूसरी तिमाही वित्त वर्ष 2026 (Q2FY26) में अपनी वृद्धि बनाए रखने के लिए तैयार दिख रही है, जहां इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कीमतों में की गई बढ़ोतरी से संतुलित किया जा रहा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की समेकित आय (कंसोलिडेटेड रेवेन्यू) में वर्ष-दर-वर्ष (Y-o-Y) 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। यह वृद्धि पैराशूट पोर्टफोलियो में तेज कीमतों में बढ़ोतरी, वैल्यू-एडेड हेयर ऑयल्स (VAHO) में मजबूत मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की स्थिरता के कारण संभव है।

Antique Broking

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने मारिको लिमिटेड (MARICO) पर 863 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच मैरिको की बिक्री में 15% और मुनाफे में 20% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) देखने को मिल सकती है। हमारा मानना है कि कंपनी का प्रदर्शन कई प्रमुख कारणों से बेहतर होगा। इनमें कोर पोर्टफोलियो में वितरण-आधारित वृद्धि (प्रोजेक्ट SETU), लाभदायक फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर उत्पादों की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और वैल्यू-एडेड हेयर ऑयल्स (VAHO) में निरंतर रिकवरी शामिल हैं।

Marico Share Performance

मारिको लिमिटेड के शेयर में एक महीने में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक 2.51 प्रतिशत गिरा है जबकि छह महीने में 5 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 3 प्रतिशत, दो साल में 32.23 फीसदी और पांच साल में 92 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 92,568 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : October 6, 2025 | 12:47 PM IST