शेयर बाजार

Stock Split Next Week: अगले हफ्ते मार्केट में बढ़ेगी हलचल, कई कंपनियां करने जा रही हैं स्टॉक स्प्लिट; देखें लिस्ट

स्टॉक स्प्लिट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती है, ताकि शेयर की कीमत कम हो और ज्यादा निवेशक इसे खरीद सकें।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 02, 2025 | 5:30 PM IST

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आने वाला हफ्ता अच्छा रहने वाला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आने वाले हफ्ते में कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं।

बता दें कि स्टॉक स्प्लिट एक प्रक्रिया है, जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को एक तय अनुपात में छोटे हिस्सों में विभाजित कर देती है, जिससे प्रति शेयर कीमत घट जाती है, लेकिन शेयरधारकों के कुल स्वामित्व (total ownership) में कोई बदलाव नहीं होता। इसका उद्देश्य आमतौर पर शेयर को अधिक सुलभ बनाना होता है ताकि ज्यादा निवेशक उसमें दिलचस्पी ले सकें। इससे कंपनी के शेयरों की मांग बढ़ सकती है। BSE कॉरपोरेट एक्शन सेक्शन में दी गई जानकारी अनुसार, कुछ कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जो निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Also Read: टेक्सटाइल कंपनी ने किया 300% Dividend का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स– 2 साल में 172% चढ़ा शेयर

ये कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

BSE की वेबसाइट के अनुसार, अगले हफ्ते कुछ कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इनमें इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड शामिल है, जिसने अपने 10 रुपये के शेयर को 2 रुपये के शेयर में विभाजित करने का फैसला किया है। इसके अलावा, राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ने भी अपने 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये के शेयर में बांटने की घोषणा की है। वहीं, नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड ने 2 रुपये के शेयर को 1 रुपये के शेयर में विभाजित करने का ऐलान किया है। इसके अलावा शांति इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Shantai Industries Ltd) ने भी  10 रुपये के शेयर को 2 रुपये के शेयर में बांटने का फैसला किया है।

स्टॉक स्प्लिट की यह प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी, और निवेशकों को इन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए। स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन कंपनी का कुल मूल्य वही रहेगा।

Also Read: Dividend Stocks: Oracle Financial से लेकर UCO Bank तक, ये कंपनियां अगले हफ्ते देंगी डिविडेंड; देखें पूरी लिस्ट

अगले हप्ते कई कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड भी

आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की भी है। इनमें ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, ओबेरॉय रियल्टी, क्रिसिल, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), पीटीसी इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स, वरुण बेवरेजेस, आनंद राठी वेल्थ, बजाज फाइनेंस, लॉरस लैब्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक और अन्य शामिल हैं। डिविडेंड की घोषणा से इन कंपनियों के शेयरों में हलचल बढ़ने की उम्मीद है।

बता दें कि डिविडेंड एक ऐसी राशि होती है, जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं। यह नकद, शेयर या अन्य संपत्ति के रूप में हो सकता है। यह शेयरधारकों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत होता है।

BSE के आंकड़ों के अनुसार, ये कंपनियां अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगी। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब शेयर बिना डिविडेंड के अधिकार के कारोबार करता है। इसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को इस डेट से पहले शेयर खरीदना होगा। कंपनियां रिकॉर्ड डेट पर अपने शेयरधारकों की सूची तैयार करती हैं, जिन्हें डिविडेंड मिलेगा।

First Published : May 2, 2025 | 5:15 PM IST