Stock Market Updates on Tuesday, December 02, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन यानी मंगलवार (2 दिसम्बर) को सपाट रुख के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 7:50 बजे 42 अंक गिरकर 26,312 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।
रिकॉर्ड हाई को छूने के एक दिन बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स के चाल अब फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण, वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों और प्राइमेरी मार्केट की गतिविधियों से तय होने की संभावना है।
एशियाई बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त में रहे। दक्षिण कोरियाई ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह बढ़त तब दर्ज हुई जब अमेरिकी कॉमर्स मंत्री हावर्ड लट्निक ने पुष्टि की कि दक्षिण कोरिया से आयातित वाहनों पर अमेरिका की 15 प्रतिशत की घटाई गई ऑटो टैरिफ दर 1 नवंबर से रेट्रोस्पेक्टिव रूप से लागू होगी। ह्युंदै मोटर और किया के शेयर क्रमशः लगभग 5 प्रतिशत और 3 प्रतिशत चढ़े, जिससे कोस्पी 1.02 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
दक्षिण कोरिया में नवंबर की मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ी अधिक रही। जबकि कोर मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत पर स्थिर रही। इन स्थिर आंकड़ों ने बैंक ऑफ कोरिया के 2.5 प्रतिशत पर ब्याज दरें स्थिर रखने के फैसले को समर्थन दिया।
जापान का निक्केई 225 शुरुआती कारोबार में 0.54 प्रतिशत बढ़ा। जेजीबी (जापानी सरकारी बॉन्ड) यील्ड में तेज उछाल आया, जहां 10-वर्षीय यील्ड 1.88 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो 2008 के बाद सबसे अधिक है। यह दर वृद्धि की बढ़ती उम्मीदों के कारण हुआ। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.12 प्रतिशत चढ़ा।
वहीं, वॉल स्ट्रीट पर क्रिप्टो-प्रेरित बिकवाली के बाद निवेशकों की धारणा सतर्क रही। बिटकॉइन लगभग 6 प्रतिशत गिरा, जिससे कॉइनबेस और स्ट्रैटेजी जैसी क्रिप्टो-लिंक्ड कंपनियों के शेयर टूटे। जबकि एआई कंपनियां ब्रॉडकॉम और सुपर माइक्रो कंप्यूटर में भी प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की गिरावट हुई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.38 प्रतिशत नीचे रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.9 प्रतिशत गिर गया।
नियोकेम बायो आईपीओ (एसएमई) और हेलोजी हॉलिडेज आईपीओ (एसएमई) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। रेवेलकेयर आईपीओ (एसएमई), क्लियर सिक्योर सर्विसेज आईपीओ (एसएमई), स्पेब एडहेसिव्स आईपीओ (एसएमई), इनविक्टा डायग्नोस्टिक आईपीओ (एसएमई), एस्ट्रोन मल्टीग्रेन आईपीओ (एसएमई) अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में प्रवेश करेंगे, जबकि पर्पल वेव आईपीओ (एसएमई), लॉजिकियल सॉल्यूशंस आईपीओ (एसएमई) और एक्साटो टेक्नोलॉजीज आईपीओ (एसएमई) अपने सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन में प्रवेश करेंगे।