facebookmetapixel
भारत बनेगा डॉयचे बैंक का नया ब्रेन सेंटर, टेक व लीडरशिप की दिशा में बड़ा कदममुंबई में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और मुश्किल – कीमतों के बावजूद क्यों बढ़ रहा है रश?गिफ्ट सिटी vs होम कंट्री: क्यों कंपनियों को भारत का रास्ता आसान लग रहा?सुस्त मांग से दबाव में पेज इंडस्ट्रीज, शेयर डेढ़ साल के निचले स्तर पर; ब्रोकरेज का क्या है अनुमानसिम-बाइंडिंग का नया नियम! क्या व्हाट्सऐप–टेलीग्राम का इस्तेमाल अब मुश्किल होगा?ऑटो स्टॉक्स में जारी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा कायम; एक साल में 46% तक उछले18 देश पहले ही मान चुके! क्या भारत फार्मेसी वर्ल्ड में नया लीडर बन रहा है?Stocks to Watch today: Lenskart से लेकर Groww और Waaree Energies तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेश

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

Stock Market Today: सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स115 अंक की बढ़त के साथ 26,502 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है। 

Last Updated- December 01, 2025 | 8:25 AM IST
Stock Market today

Stock Market Updates on Monday, December 01, 2025: एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 दिसंबर) को पॉजिटिव रुख के साथ खुल सकते हैं। सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) 115 अंक की बढ़त के साथ 26,502 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

नवंबर के मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़ों के साथ-साथ ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और वैश्विक बाजारों से संकेत आज सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तय करेंगे। इससे पिछले सेशन में बीएसई सेंसेक्स 13.71 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,706.67 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ था।

ग्लोबल मार्केटस

एशियाई बाजारों में सोमवार को स्थिर शुरुआत दर्ज की गई। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने जोखिम भावना को बढ़ाया। इस बीच, येन (जापानी मुद्रा) मजबूत हुआ क्योंकि निवेशक निकट भविष्य में ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना का आकलन कर रहे थे।

जापान का निक्की 225 इंडेक्स 1.68 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ करोबायर कर रहे थे। चीन का शंघाई एसई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत चढ़कर ट्रेड कर रहा था।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स स्थिर रहे। वॉल स्ट्रीट पर पिछले सप्ताह सकारात्मक रहा था। शुक्रवार को थैंक्सगिविंग के बाद कम अवधि वाले सेशन में नैस्डैक कंपोज़िट 0.65 प्रतिशत बढ़कर 23,365.69 पर बंद हुआ। यह एक्सचेंज में लगातार पांचवें दिन की बढ़त थी। एस एंड पी 500 भी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 6,849.09 पर पहुंचा, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 289.30 अंकों या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,716.42 पर बंद हुआ।

IPO अपडेट

रेवेलकेयर आईपीओ (एसएमई), क्लियर सिक्योर सर्विसेज आईपीओ (एसएमई), स्पेब एडहेसिव्स आईपीओ (एसएमई), इनविक्टा डायग्नोस्टिक आईपीओ (एसएमई), और एस्ट्रोन मल्टीग्रेन आईपीओ (एसएमई) आज सब्सक्राइब करने के लिए खुलेंगे। पर्पल वेव आईपीओ (एसएमई), लॉजिकियल सॉल्यूशंस आईपीओ (एसएमई) और एक्साटो टेक्नोलॉजीज आईपीओ (एसएमई) अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में प्रवेश करेंगे।

First Published - December 1, 2025 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट