Stock Market Closing Bell on Monday, December 01, 2025: एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 दिसंबर) को ऑल टाइम हाई छूने के बाद लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार मजबूती के साथ 86,065 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। हालांकि, बाद में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 86,159 अंक के ऑल टाइम हाई तक चला गया था। अंत में यह 64.77 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट लेकर 85,641 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 26,325 अंक पर ऑल टाइम हाई पर खुला और यही इसका दिन का और हाईएस्ट लेवल रहा। अंत में यह 27.20 अंक या 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर 26,175 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”नए शिखर पर पहुंचने के बाद बाजार सीमित दायरे में घूमने लगा। दूसरी तिमाही (Q2) की उम्मीद से बेहतर जीडीपी वृद्धि और रुपये में तेज गिरावट के बाद दिसंबर में आरबीआई के दर कटौती की उम्मीदें कमज़ोर पड़ गईं। नवंबर में जीएसटी कलेक्शन सुस्त रहने और दरों के कम होने से निवेशकों का रुख थोड़ा सतर्क हो गया।”
उन्होंने कहा, ”इसी बीच ऑटो इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसे नवंबर में मजबूत बिक्री का सहारा मिला, जिसे जीएसटी में सुधार, कम महंगाई और शादी के सीजन की अच्छी मांग ने समर्थन दिया।”
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स पीवी, मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त में बंद होने में कामयाब रहे।
ब्रोडर मार्केट्स निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा हेल्थकेयर, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस इंडेक्स भी गिरावट में रहा। जबकि निफ्टी ऑटो, मेटल और आईटी हरे निशान में बंद हुए।
एशियाई बाजारों में सोमवार को स्थिर शुरुआत दर्ज की गई। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने जोखिम भावना को बढ़ाया। इस बीच, येन (जापानी मुद्रा) मजबूत हुआ क्योंकि निवेशक निकट भविष्य में ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना का आकलन कर रहे थे।
जापान का निक्की 225 इंडेक्स 1.68 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ करोबायर कर रहे थे। चीन का शंघाई एसई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत चढ़कर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स स्थिर रहे। वॉल स्ट्रीट पर पिछले सप्ताह सकारात्मक रहा था। शुक्रवार को थैंक्सगिविंग के बाद कम अवधि वाले सेशन में नैस्डैक कंपोज़िट 0.65 प्रतिशत बढ़कर 23,365.69 पर बंद हुआ। यह एक्सचेंज में लगातार पांचवें दिन की बढ़त थी। एस एंड पी 500 भी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 6,849.09 पर पहुंचा, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 289.30 अंकों या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,716.42 पर बंद हुआ।