शेयर बाजार

Stock Market Holiday: क्या 4 जून को बंद रहेगा बाजार या होगा कारोबार, आपको भी हैं कन्फ्यूजन?

जून में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को छोड़कर शेयर बाजार एक दिन बंद रहेगा। बाजार में 17 जून को बकरीद के चलते कारोबार नहीं होगा और बीएसई तथा एनएसई दोनों बंद रहेंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 03, 2024 | 5:57 PM IST

Stock Market 4 June: कई निवेशकों के मन में यह सवाल है कि भारतीय शेयर बाजार 4 जून को बंद रहेगा या कारोबार होगा? दरअसल चार जून को लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होंगे इसलिए सभी के मन में सवाल आ रहा है कि इस दिन बाजार खुलेंगे या नहीं।

इससे पहले हर बार वोटिंग वाले दिन बैंक बंद रहे थे। वहीं, मुंबई में 20 मई को मतदान हुआ था और इस दिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में कारोबार नहीं हुआ था। चलिए जानते है कि कल स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी या नहीं?

जून में एक दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

बता दें कि जून में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को छोड़कर शेयर बाजार एक दिन बंद रहेगा। बाजार में 17 जून को बकरीद के चलते कारोबार नहीं होगा और बीएसई तथा एनएसई दोनों बंद रहेंगे।

क्या 4 जून को खुला रहेगा शेयर बाजार?

बता दें कि 4 जून को शेयर बाजार खुला रहेगा और सभी की नजरें चुनावी नतीजों के साथ शेयर बाजार के रिस्पांस पर टिकी हुई होंगी। लोक सभा चुनाव का आखिरी और अंतिम चरण 1 जून को खत्म हो गया है। एग्जिट पोल में एनडीए सरकार के प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है।

देखें 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट;

17 जून 2024- बकरीद

17 जुलाई 2024 – मुहर्रम

15 अगस्त, 2024 – स्वतंत्रता दिवस

2 अक्टूबर 2024 – गांधी जयंती

1 नवंबर 2024 – दिवाली

15 नवंबर 2024- गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर, 2024 – क्रिसमस

2024 में 10 दिन बंद रहेगा बाजार

साल 2024 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में वीकली ऑफ को छोड़कर कुल 10 बिजनेस छुट्टियां हैं। अप्रैल में बाजार दो दिन बंद रहेंगे जबकि मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी रहेगी।

First Published : June 3, 2024 | 5:43 PM IST