facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

Stock Market Crash: इन 3 वजहों से बाजार में भारी तबाही, सेंसेक्स 955 अंक टूटा; निफ्टी 300 अंक गिरा, निवेशकों के ₹8 लाख करोड़ डूबे

डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिक्री और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Last Updated- February 28, 2025 | 10:54 AM IST
Stock Market

Indian stock market crash: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (28 फरवरी) को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिक्री और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

बीएसई सेंसेक्स 1.32 फीसदी या 985.54 अंक गिरकर 73,658.45 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, निफ्टी 50 भी बड़ी गिरावट लेते हुए 1.31 फीसदी या 295.95 अंक फिसलकर 22,249.10 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

एनएसई और बीएसई पर शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.18 फीसदी नीचे), टाटा स्टील (3.02 फीसदी), एमएंडएम (4.14 फीसदी) और एचसीएलटेक (3.03 फीसदी) शामिल हैं। विशेष रूप से इंफोसिस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, टीसीएस और एचसीएलटेक जैसे हैवी वेटेज वाले स्टॉक्स इंडेक्सिस पर दबाव डालने में शीर्ष योगदानकर्ता थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “शेयर बाजार अनिश्चितता को नापसंद करते हैं और ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से अनिश्चितता बढ़ रही है। ट्रम्प द्वारा टैरिफ की घोषणाओं का बाजार पर असर पड़ रहा है। साथ ही चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ की ताजा घोषणा ने पुष्टि कर दी है कि ट्रम्प अपने राष्ट्रपति पद के शुरुआती महीनों का उपयोग टैरिफ के जरिए देशों को धमकाने के लिए करेंगे और फिर अमेरिका के अनुकूल समझौते के लिए बातचीत करेंगे।”

विजयकुमार ने आगे कहा, “चीन टैरिफ के ताजा ऐलान पर कैसे रिस्पांस देता है, यह देखना बाकी है। अब भी बाजारों ने अमेरिका और चीन के बीच पूर्ण ट्रेड वॉर को नजरअंदाज नहीं किया है। इसे टाले जाने की संभावना है। हालांकि, अनिश्चितता के सेंटीमेंट बढ़ गए हैं। ऐसा सीबीओई अस्थिरता इंडेक्स में 21.13 तक की तेज वृद्धि से दीखता भी है।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने बताया, “पिछले दो सेशन अनिर्णय को दर्शाते हैं। संभव है कि ऐसा ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण हुआ है। हालांकि, प्रमुख क्षेत्रों में रोटेशनल सेलिंग न केवल रिबाउंड को सीमित कर रही है, बल्कि धीरे-धीरे इंडेक्स को नीचे खींच रही है।”

इस बीच, शेयर बाजार में इन प्रमुख कारणों की वजह से भारी गिरावट देखी जा रही है;

ट्रंप के टैरिफ वॉर से बाजार में दहशत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ऐलान किया कि मेक्सिको और कनाडा पर उनके प्रस्तावित टैरिफ 4 मार्च से प्रभावी होंगे। इसके अलावा, चीन को उसी तारीख से 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ एक महीने के लिए टाल दिया गया था। पहले यह समयसीमा 3 फरवरी को समाप्त हो रही थी। हालांकि, इस बारे में अनिश्चितता थी कि क्या ये टैरिफ वापस लगाए जाएंगे या नहीं।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 27 फरवरी को शुद्ध रूप से 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कुल 1,727.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस साल अब तक एफआईआई ने 1,13,721 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जनवरी 2025 में विदेशी निवेशकों ने 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और फरवरी में उन्होंने अब तक 35,694 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं हैं।

ब्रोडर मार्केट में भारी बिकवाली

ब्रोडर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई। पूरे बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण भारी गिरावट आई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 प्रतिशत गिरकर 317.3 अंक गिरकर 14,839.30 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.89 प्रतिशत गिरकर 933 अंक टूटकर 48,203.75 के निचले स्तर पर आ गया।

सभी प्रमुख सेक्टर भारी गिरावट के साथ लाल निशान में थे। निफ्टी मेटल, रियल्टी, ऑटो और मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। प्रत्येक में 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस पुष्टि के बाद कि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर शुल्क अगले सप्ताह से प्रभावी होगा। एशिआई बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

जापान का निक्केई 2.81 प्रतिशत नीचे था, जबकि टॉपिक्स 1.87 प्रतिशत फिसल गया। एएसएक्स 200 और कोस्पी क्रमशः 1.03 और 2.74 प्रतिशत नीचे थे। सीएसआई 300 भी 0.6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 1.59 प्रतिशत गिरकर 5,861.57 पर समाप्त हुआ, जो सप्ताह और महीने के लिए गिरावट की ट्रेंड को जारी रखता है।

नैस्डैक कंपोजिट 2.78 प्रतिशत गिरकर 18,544.42 पर बंद हुआ, एनवीडिया की 8.5 प्रतिशत की गिरावट ने इंडेक्स को नीचे खींच लिया। डॉव जोन्स 193.62 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,239.50 पर बंद हुआ।

First Published - February 28, 2025 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट