शेयर बाजार

स्थिर रीपो रेट से बाजार को मिला सहारा, सेंसेक्स 166 अंक फिसला

आईटी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से लगातार दूसरे दिन बाजार नुकसान में रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 06, 2025 | 9:47 PM IST

द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और बीएसई का सेंसेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से लगातार दूसरे दिन बाजार नुकसान में रहा। सेंसेक्स 166.26 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 80,543.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 261.43 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 18 नुकसान में रहे जबकि 12 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी भी 75.35 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,574.20 अंक पर बंद हुआ।

आरबीआई ने अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता के बीच बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रीपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति का ब्याज दर को स्थिर रखने का फैसला बाजार की उम्मीदों के अनुरूप ही रहा। इस वजह से बाजार में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देखी गई।’

First Published : August 6, 2025 | 9:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)