श्रेयस शिपिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स का शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत की ऊपरी कारोबारी सीमा पर पहुंच गया। कंपनी द्वारा सूचीबद्धता समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद इस शेयर में यह भारी गिरावट देखने को मिली है।
रविवार को नियामक को दी जानकारी में प्रवर्तक इकाई ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स ने कहा कि उसने सार्वजनिक शेयरधारकों के सभी शेयर खरीदने और कंपनी की एनएसई तथा बीएसई से सूचीबद्धता समाप्त करने की योजना बनाई है।
श्रेयस शिपिंग का बोर्ड सूचीद्धता समाप्त करने के लिए बुधवार को बैठक करेगा। मौजूदा समय में कंपनी में प्रवर्तक शेयरधारिता 70.44 प्रतिशत पर है। इससे पहले भी सूचीबद्धता समाप्त करने से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई थी।