Sharekhan Top Stocks Pick
Sharekhan Top Stocks Pick: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच मंगलवार (27 मई) को भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई। थोड़ी देर में ही बाजार में तगड़ी बिकवाली हुई और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा टूट गए। गिरते-संभलते इस बाजार में निवेशकों को लंबी अवधि का नजरिया अच्छी कमाई करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने चुनिंदा स्टॉक्स को लंबी अवधि के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपने फंडामेंटल पिक में ITC, Va Tech Wabag, ABDL, REC, KPIL, TCI, Arvind Smartspaces को शामिल किया है। इन स्टॉक्स को अगले एक साल के नजरिए से पोर्टफलियो में रखने की सलाह है। इनमें निवेशकों को करीब 41 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹522
CMP: ₹442
अनुमानित रिटर्न: 18%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1770
CMP: ₹1568
अनुमानित रिटर्न: 13%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹495
CMP: ₹398
अनुमानित रिटर्न: 24%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹535
CMP: ₹406
अनुमानित रिटर्न: 32%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1570
CMP: ₹1117
अनुमानित रिटर्न: 41%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1400
CMP: ₹1146
अनुमानित रिटर्न: 22%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹973
CMP: ₹699
अनुमानित रिटर्न: 39%
(CMP: 26 मई 2025 के आधार पर)
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (27 मई) को लाल निशान में खुले। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और इन्फोसिस जैसी भारी भरकम शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसल गया। सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 100 अंक से ऊपर की गिरावट लेकर 82,038.20 पर खुला। खुलते ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। सुबह 9:22 बजे यह 560.78 अंक या 0.68% की गिरावट लेकर 81,615.67 पर था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 24,956.65 पर ओपन हुआ। सुबह 9:25 बजे यह 208.00 अंक या 0.83% गिरकर 24,793.15 पर था।
एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। निवेशकों ने यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ टालने के ट्रम्प के फैसले पर विचार किया। जापान का निक्केई 0.15 प्रतिशत नीचे था। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स स्थिर था। कोस्पी 0.32 फीसदी फिसला। यह सोमवार को तीन महीने के उच्चतम स्तर से नीचे फिसल गया। वहीं, एएसएक्स 200 ट्रेंड के उलट 0.16 फीसदी बढ़ा।
सोमवार को मेमोरियल डे के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे। लेकिन ट्रम्प के टैरिफ में देरी के बाद फ्यूचर्स में उछाल आया। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े फ्यूचर्स में 1 फीसदी की वृद्धि हुई। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 1.1 फीसदी की वृद्धि हुई और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 0.67 प्रतिशत नीचे बंद हुआ, डाउ जोन्स 0.61 फीसदी नीचे रहा और नैस्डैक 1 फीसदी नीचे आया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)