शेयर बाजार

60% तक रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये 6 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह

Sharekhan Top- 6 Stocks Pick: ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में उथल-पुथल के बीच ब्रोकरेज मजबूत फंडामेंट वाले स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2025 | 2:29 PM IST

Sharekhan Top- 6 Stocks Pick: अमेरिका में भारतीय सामानों पर अतिरिक्त 25 फीसदी ट्रंप टैरिफ के बाद भारतीय शेयर बाजारों में भारी दबाव दिखाई दिया। मंगलवार (26 अगस्त) के सेशन में भारतीय बाजार करीब 1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय बाजारों में ट्रेडिंग बंद रही। ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में उथल-पुथल के बीच ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंट वाले स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान ने फंडामेंटल अपडेट में 6 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक्स में Astral, AU Small Finance Bank, REC, KPIL, TCI, Arvind Smartspaces शामिल है। ब्रोकरेज ने इस शेयरों में 1 साल से ज्यादा के नजरिए खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स करीब 56 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड दिखा सकते हैं।

Sharekhan Top 6 Stocks Pick

Astral

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1643
CMP: ₹1390
अनुमानित रिटर्न: 18%

यह भी पढ़ें: RIL AGM के पहले टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहा शेयर, ₹1,600 तक जा सकता है भाव

AU Small Finance Bank

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹900
CMP: ₹743
अनुमानित रिटर्न: 21%

REC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹535
CMP: ₹362
अनुमानित रिटर्न: 48%

KPIL

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1570
CMP: ₹1261
अनुमानित रिटर्न: 24%

यह भी पढ़ें: शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! Pharma company दे रही 22% बढ़ा हुआ डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

TCI

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1400
CMP: ₹1100
अनुमानित रिटर्न: 27%

Arvind Smartspaces

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹973
CMP: ₹609
अनुमानित रिटर्न: 60%

(नोट: CMP 26 अगस्त 2025)

मंगलवार को 1% से ज्यादा टूटे बाजार

अमेरिका के भारत से आयात पर टैरिफ लगाने की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भारतीय बाजारों में मंगलवार को तगड़ी बिकवाली हुई। टैरिफ के प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंता और इसके कम होने या टलने की उम्मीदें कमजोर पड़ने से निवेशकों को बड़ा झटका लगा।

सेंसेक्स (BSE Sensex) 849.37 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट लेकर 80,786.54 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 (Nifty50) भी 256 अंक या 1.02 फीसदी लुढ़ककर 24,712 पर बंद हुआ।

ट्रंप टैरिफ की वजह से बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,49,38,732 करोड़ रुपये पर आ गया। सोमवार को यह 45,541,312 करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों की वेल्थ 602,579 करोड़ रुपये घट गई।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 27, 2025 | 2:29 PM IST