बाजार

शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! Pharma company दे रही 22% बढ़ा हुआ डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

Concord Biotech ने FY25 के लिए प्रति शेयर रु 10.70 का अंतिम लाभांश घोषित किया, यह अब तक का सबसे बड़ा भुगतान है। रिकॉर्ड डेट 3 सितंबर 2025 तय की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2025 | 9:47 AM IST

फार्मा कंपनी Concord Biotech Ltd ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। कंपनी ने मई में शेयरधारकों के लिए 10.70 रुपये प्रति शेयर के नकद डिविडेंड की घोषणा की थी। रिकॉर्ड डेट वह दिन होता है जब कंपनी यह तय करती है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर का हक मिलेगा।

BSE की कॉर्पोरेट एक्शन की जानकारी के अनुसार, यह कंपनी का दूसरा और अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह भुगतान 2024 में घोषित राशि से 22.29% ज्यादा है।

डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट

Concord Biotech ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने FY25 के लिए प्रति शेयर 10.70 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। कंपनी ने 3 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कौन से सदस्य डिविडेंड पाने के हकदार हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Holiday Today: गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार बंद, NSE-BSE में नहीं होगी ट्रेडिंग

डिविडेंड का इतिहास

कंपनी ने 2024 में अपने पहले नकद डिविडेंड के रूप में प्रति शेयर ₹8.75 का भुगतान किया था। अब यह भुगतान पिछले वर्ष की तुलना में बढ़कर 10.70 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

शेयर की कीमत और मार्केट कैप

27 अगस्त 2025 तक Concord Biotech का मार्केट कैप ₹17,837.06 करोड़ है। मंगलवार को कंपनी का शेयर BSE पर ₹1,705 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद मूल्य से 0.64% कम है।

First Published : August 27, 2025 | 9:47 AM IST