Representative Image
Share Market Holiday Today: 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) बंद रहेगा। यह दिन महाराष्ट्र राज्य में अवकाश का दिन है और चूंकि बीएसई और एनएसई मुंबई में स्थित हैं, इसलिए ये बाजार भी इस राज्य अवकाश का पालन करेंगे।
इसका मतलब है कि बुधवार, 27 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध 2025 के ट्रेडिंग हॉलिडेज की लिस्ट के अनुसार, इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसी तरह, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और NDS-RST व ट्राइ-पार्टी रेपो सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।
कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग बंद रहेगी। हालांकि, शाम 5 बजे ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी।
बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि निवेशक भारत से होने वाले अमेरिकी निर्यात पर 50% टैरिफ लागू होने की तैयारी कर रहे थे। आखिरी जानकारी के अनुसार, जापान का निक्केई 225 0.2% गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.1% नीचे आया।
वहीं, अमेरिका के शेयर बाजार (वॉल स्ट्रीट) में रात भर तेजी रही। निवेशक चिप कंपनी एनविडिया के तिमाही परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इसके चलते एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.41% बढ़ा और डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3% ऊपर बंद हुआ।
अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन ने पुष्टि की है कि अतिरिक्त 25% शुल्क आज, 27 अगस्त 2025 की सुबह 9:30 बजे से लागू होगा। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मसौदा आदेश के अनुसार, यह अतिरिक्त टैरिफ उन भारतीय वस्तुओं पर लगेगा जो 27 अगस्त 2025 की सुबह 12:01 बजे ईस्टर्न डे लाइट टाइम के बाद खपत के लिए अमेरिका में आयात या वेयरहाउस से निकाली जाएंगी।
ट्रंप प्रशासन के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि रूस की गतिविधियों को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए खतरा माना जा रहा है। भारत रूस से तेल खरीदना जारी रख रहा है, सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से, और इसी कारण अमेरिकी नया व्यापार कदम भारत के निर्यात को प्रभावित करेगा। इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) जैसी कानूनों से समर्थन मिला है। वहीं, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी ऊर्जा सुरक्षा गैर-समझौता योग्य है और वह अमेरिका को अपने क्रूड आयात के स्रोत तय करने की अनुमति नहीं देगा।
अमेरिकी टैरिफ के डर से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04% गिरकर 80,786.54 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 255.7 अंक या 1.02% नीचे आकर 24,712.05 पर बंद हुआ।
इस वर्ष गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व बुधवार, 27 अगस्त को मनाया जाएगा। यह उत्सव दस दिन तक चलेगा और इसका समापन गणेश विसर्जन के साथ शनिवार, 6 सितंबर 2025 को होगा। मुख्य पूजा और गणपति मूर्ति की स्थापना के लिए यह दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है।
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त: सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक
चंद्र दर्शन का नियम
गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखना वर्जित माना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि चंद्रमा देखने से मिथ्या दोष या मिथ्या कलंक लग सकता है।
चंद्र दर्शन से बचने का समय (गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले): 26 अगस्त, 2025 को 01:54 बजे से 08:29 बजे तक
तिथि विवरण
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 26 अगस्त, 2025 को 01:54 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त: 27 अगस्त, 2025 को 03:44 बजे
2025 में गणेश चतुर्थी के बाद इस साल शेयर बाजार में और पांच छुट्टियां होंगी। इनमें से तीन छुट्टियां अक्टूबर में और एक-एक नवंबर और दिसंबर में पड़ेंगी।