शेयर बाजार

Servotech Power Systems को HPCL से मिला 102 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 1 साल में 350 फीसदी से ज्यादा चढ़े शेयर

Servotech Power Systems को HPCL की तरफ से ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान NSE पर 5 फीसदी तक चढ़ गए।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- February 23, 2024 | 3:52 PM IST

Servotech Power Systems Share Price: ईवी चार्जर बनाने वाली एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) को आज यानी 23 फरवरी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और अन्य OEMs ने करीब 1500 DC फास्ट EV चार्जर बनाने के लिए 102 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया।

कंपनी को HPCL की तरफ से ऑर्डर मिलने के बाद से ही इसके शेयरों में उछाल आने लगी। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर NSE पर 5 फीसदी तक की बढ़त दर्ज करते हुए 97.80 रुपये तक पहुंच गए।

HPCL से क्या-क्या मिला ऑर्डर?

NSE को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज बताया, भारत में EV चार्जर्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और अन्य ईवी चार्जर OEM से करीब 1500 DC फास्ट EV चार्जर्स के लिए ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की कीमत 102 करोड़ है और इसमें 60 किलोवाट और 120 किलोवाट के दो चार्जर वेरिएंट शामिल हैं।

HPCL के ऑर्डर के तहत क्या करेगी सर्वोटेक?

HPCL की तरफ से मिले ऑर्डर से सर्वोटेक DC EV चार्जर्स की मैन्युफैक्चरिंग, देशभर में सप्लाई और इंस्टालेशन का काम करेगी। इसके अलावा, सर्वोटेक ने कहा कि बाकी बचे चार्जर्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई वह अन्य OEM के लिए करेगी।

पिछले 1 साल में सर्वोटेक के शेयरों का क्या रहा हाल?

सर्वोटेक के शेयरों में पिछले 3 महीने महीने का आंकड़ा देखा जाए तो निवेशकों को करीब 24 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

इसी तरह अगर 1 साल का मार्केट डेटा देखें तो इसके शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिलेगा। 24 फरवरी, 2023 को इसके शेयर 19.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। उस लिहाज से इसके शेयरों ने 1 साल में 380 फीसदी के करीब रिटर्न दे दिया है।

जानिये Servotech Power Systems के बारे में

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए चार्जर बनाती है। ये AC औऱ DC दोनों तरह के चार्जर्स बनाती है।

First Published : February 23, 2024 | 3:52 PM IST