facebookmetapixel
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया आसमान, चीन में खर्च बढ़ने की उम्मीदों से भी झूमा बाजार

दोनों सूचकांक 12 दिसंबर 2022 को कारोबार के दौरान (इन्ट्रा-डे) हासिल की ऊंचाई तक नहीं जा सके

Last Updated- June 16, 2023 | 10:01 PM IST
Share Market

विदेश से आने वाली रकम और देसी अर्थव्यवस्था की गति तेज होने की बढ़ती उम्मीदों के दम पर शेयर बाजार के मानक सूचकांक आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेसेंक्स 467 अंक (0.7 प्रतिशत) उछलकर 63,384 पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड स्तर है। इससे पूर्व 1 दिसंबर 2022 को यह 63,284 पर बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 138 अंक (0.7 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 18,826 के नए स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी 18,813 तक गया था।

मगर दोनों सूचकांक 12 दिसंबर 2022 को कारोबार के दौरान (इन्ट्रा-डे) हासिल की ऊंचाई तक नहीं जा सके। उस दिन कारोबार के बीच सेंसेक्स 63,583 और निफ्टी 18,888 का आंकड़ छू आए थे।

आज बाजार इस उम्मीद में भी भागा कि चीन की सरकार बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाएगी। कोविड से उबरने के बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक ने अगस्त के बाद पहली बार इसी हफ्ते ब्याज दरें घटाई हैं।

सूचकांक इस साल मार्च के शुरू में निचले स्तर छूने के बाद 10 प्रतिशत तक बढ़त बना चुके हैं। देसी अर्थव्यवस्था पर केंद्रित शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई है।

इस साल पहले दो महीनों में शुद्ध बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भी जमकर निवेश किया। एफपीआई ने जनवरी से अभी तक 45,665 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त अस्थायी आंकड़ों के अनुसार आज एफपीआई ने 795 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध लिवाली की।

विदेशी निवेशक इस उम्मीद के साथ देसी शेयरों पर दांव लाग रहे हैं कि अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार के बीच भारतीय कंपनियां अगले एक या दो वित्त वर्षों में शानदार कमाई करेंगी। विदेशी निवेशक इस बात से भी उत्साहित हैं कि विकसित देशों में बैंकिंग संकट और आर्थिक सुस्ती से भारत पूरी तरह बेअसर रहा है।

Also read: भारत और विकासशील देश WTO में कार्बन बॉर्डर टैक्स को देंगे चुनौती

अल्फीनीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा, ‘एफपीआई निवेश ने पिछले दी महीनों में सूरत बदल कर रख दी है। अर्थव्यवस्था की चाल मजबूत रहने से भारत पर केंद्रित क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह देखकर एफपीआई हाथ खोलकर निवेश कर रहे हैं। तेजी से उभरते बाजार पश्चिमी देशों को बड़े पैमाने पर निर्यात करते हैं। उनके बाजार तब अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार तेज रहती है।’

Also read: घरेलू केंद्रित सेक्टर्स से बाजार में आई तेजी, निफ्टी-50 इंडेक्स ने दर्ज किया शानदार रिकॉर्ड

इस साल रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियां, वाहन और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में एक रहे हैं। निर्यात पर निर्भर सूचना-प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। मझोले एवं छोटे शेयरों (मिड- और स्मॉल-कैप) के सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़े हैं। अदाणी समूह के शेयरों में तेजी से भी बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।

First Published - June 16, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट