बाजार नियामक सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश वार्ष्णेय ने कहा है कि सेबी मार्केट इंटरमीडियरीज पर लगाए जाने वाले जुर्माने को तर्कसंगत करने की योजना बना रहा है। सीडीएसएल और एनएसडीएल के इन्वेस्टर ऐप पर नया फीचर पेश करने के मौके पर उन्होंने ये बातें कही।
वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसी कई कार्रवाइयों को गलती से दंड के रूप में बताया जाता है और इससे उन ब्रोकरों पर अनावश्यक आंच आती है जिन पर यह जुर्माना लगाया जाता है। सेबी के अधिकारी ने कहा कि इसका पहला चरण जल्द ही हो सकता है। नियामक मार्केट इंस्टिट्यूशंस के साथ भी इस बात पर चर्चा कर रहा है कि क्या कॉमन रिपोर्टिंग पोर्टल मुमकिन है।
वार्ष्णेय ने कहा, ब्रोकरों द्वारा अपने लेनदेन की रिपोर्ट अलग-अलग एक्सचेंजों पर करने के बजाय क्या हम एक कॉमन पोर्टल बना सकते हैं? यह कार्य भी प्रगति पर है और इससे ब्रोकर अपना कारोबार अधिक कुशलतापूर्वक कर सकेंगे। नियामक एक एक्सचेंज को जुर्माना लगाने के लिए अधिकृत करने पर भी विचार कर रहा है।