facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

34% करेक्ट हो चुका है ये Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा-खरीदने का सही समय, 50% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 07, 2025 | 2:43 PM IST
Realty Stock Signature Global India

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में हाल में बड़ी गिरावट के बाद पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में रिकवरी आई है। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1350 अंक चढ़ा है जबकि निफ्टी50 इस दौरान 461 अंक चढ़ा है। हालांकि, अमेरिकी ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली की वजह से बाजार में सेंटीमेंट अभी भी कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में इस माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की क्लोजिंग मजबूत प्रदर्शन के साथ करेगी।

Brigade Enterprises: टारगेट प्राइस ₹1448| रेटिंग BUY| अपसाइड 52%|

एंटिक ब्रोकिंग ने ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 1,666 रुपये से घटाकर 1448 रुपये कर दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 52% का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 958 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें यह अपने हाई से 34% करेक्ट हो चुका है। सिर्फ एक महीने में शेयर 15.38% गिर गया है। जबकि पिछले तीन और छह महीने में शेयर में क्रमश: 25.84% और 26.37% की गिरावट आई है। हालांकि, बीते एक साल में शेयर ने 6.26% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,451.90 रुपये जबकि 52 वीक लो 826 रुपये है। बीएसई पर रियल्टी कंपनी का टोटल मार्केट कैप 23,754 करोड़ रुपये है।

ALSO READ: ₹183 के Navratna PSU Stock पर शेयरखान ने दी BUY की सलाह, आगे 42% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज की क्या है राय?

1. एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (BRGD) के रेसिडेंशियल सेगमेंट में वित्त वर्ष 2019-24 के दौरान 30% CAGR के साथ मजबूत बिक्री बुकिंग वृद्धि देखी गई। हमें उम्मीद है कि बिक्री बुकिंग वृद्धि की गति जारी रहेगी और वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री बुकिंग 7500 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।

2. ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत लॉन्च के दम पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5400 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 43% ज्यादा) की मजबूत बिक्री बुकिंग दर्ज की है। कंपनी के पास चौथी तिमाही में 3500 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें से चेन्नई में ब्रिगेड अल्टियस पहले ही लॉन्च हो चुका है। जबकि बेंगलुरु में दूसरी ब्रिगेड इटरनिया RERA चरण में है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 7, 2025 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट