Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में हाल में बड़ी गिरावट के बाद पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में रिकवरी आई है। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1350 अंक चढ़ा है जबकि निफ्टी50 इस दौरान 461 अंक चढ़ा है। हालांकि, अमेरिकी ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली की वजह से बाजार में सेंटीमेंट अभी भी कमजोर बने हुए हैं।
बाजार में इस माहौल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की क्लोजिंग मजबूत प्रदर्शन के साथ करेगी।
एंटिक ब्रोकिंग ने ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 1,666 रुपये से घटाकर 1448 रुपये कर दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 52% का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 958 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें यह अपने हाई से 34% करेक्ट हो चुका है। सिर्फ एक महीने में शेयर 15.38% गिर गया है। जबकि पिछले तीन और छह महीने में शेयर में क्रमश: 25.84% और 26.37% की गिरावट आई है। हालांकि, बीते एक साल में शेयर ने 6.26% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,451.90 रुपये जबकि 52 वीक लो 826 रुपये है। बीएसई पर रियल्टी कंपनी का टोटल मार्केट कैप 23,754 करोड़ रुपये है।
ALSO READ: ₹183 के Navratna PSU Stock पर शेयरखान ने दी BUY की सलाह, आगे 42% तक मिल सकता है रिटर्न
1. एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (BRGD) के रेसिडेंशियल सेगमेंट में वित्त वर्ष 2019-24 के दौरान 30% CAGR के साथ मजबूत बिक्री बुकिंग वृद्धि देखी गई। हमें उम्मीद है कि बिक्री बुकिंग वृद्धि की गति जारी रहेगी और वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री बुकिंग 7500 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।
2. ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत लॉन्च के दम पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5400 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 43% ज्यादा) की मजबूत बिक्री बुकिंग दर्ज की है। कंपनी के पास चौथी तिमाही में 3500 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें से चेन्नई में ब्रिगेड अल्टियस पहले ही लॉन्च हो चुका है। जबकि बेंगलुरु में दूसरी ब्रिगेड इटरनिया RERA चरण में है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)