facebookmetapixel
PSU Stock: 26% अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने कहा- आकर्षक वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडत्योहारों के चलते अक्टूबर में IIP 0.4 फीसदी रहा, मैन्युफैक्चरिंग में तेजी; प्राइमरी गुड्स में सुस्ती1.24 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत! सरकार ने कहा: EPFO हायर पेंशन वाली 99% अर्जियां निपटा चुकीJioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेलनवंबर में GST कलेक्शन मामूली बढ़कर ₹1.70 लाख करोड़ के पार पहुंचा, कंपेंसेशन सेस में गिरावटPSU bank stocks फिर चमके! SBI, BoB और केनरा बैंक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार परसुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदाक्या सेल्फ एंप्लॉयड और गिग वर्कर्स को भी EPFO ​​पेंशन और PF कवर मिलेगा? जानें क्या है इसपर अपडेटपंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभराEMI आपकी आय का 35% पार कर जाए तो खतरा! एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों

PSU Stock: 26% अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने कहा- आकर्षक वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेड

ब्रोकरेज का कहना कि स्टॉक का रिटर्न रेश्यो बेहतर है और आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रह रहा है। एसेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार है और पाइपलाइन मजबूत है।

Last Updated- December 01, 2025 | 4:50 PM IST
PSU Stocks
Representational Image

PSU Stock: पावर सेक्टर के पीएसयू स्टॉक REC लिमिटेड के शेयर में निवेश का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) का कहना कि स्टॉक का रिटर्न रेश्यो बेहतर है और आकर्षक वैल्यूएशन पर है। कंपनी की एसेट क्वॉलिटी में सुधार है और पाइपलाइन मजबूत है। सोमवार (1 दिसंबर) को शेयर करीब 1 फीसदी फिसलकर 357 रुपये पर बंद हुआ। शेयर अपने हाई से करीब 38 फीसदी करेक्ट हो चुका है।

REC: ₹450 टारगेट प्राइस

मिराए एसेट शेयरखान ने REC के लिए अपना पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹450 कर दिया है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 26 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन आकर्षक है, क्योंकि RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) लगातार 18–20% रहने की उम्मीद है और 5% का डिविडेंड यील्ड मिल सकता है।

REC के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अबतक शेयर करीब 30 फीसदी करेक्ट हुआ है। हालांकि 3 साल में शेयर 220 फीसदी और 5 साल में 300 फीसदी उछला है। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 573 और लो 349 है।

REC: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज का कहना है कि ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 11–12% AUM ग्रोथ का आउटलुक दिया है, जबकि साल की पहली छमाही (H1FY26) कंनी के लिए सुस्त रही। कंपनी के मुताबिक, सितंबर 2025 तक लगभग ₹1.5 लाख करोड़ की मजबूत स्वीकृत पाइपलाइन तैयार है, जो आने वाले महीनों में AUM ग्रोथ को गति देगी।

कंपनी का AUM वित्त वर्ष 2028 तक बढ़कर लगभग ₹8 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। यह 12.3% का AUM CAGR दर्शाता है, जिसमें रिन्युएबल एनर्जी में बड़े निवेश की-ड्राइवर होंगे।

Also Read | PSU bank stocks फिर चमके! SBI, BoB और केनरा बैंक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

कंपनी की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार आया है। बीते पांच वर्षों में कंपनी के स्ट्रेस्ड एसेट्स में अच्छी खासी कमी आई है। GS-3 (Gross Stage-3) सितंबर 2025 में घटकर 1.06% पर आ गया वहीं, NS-3 (Net Stage-3) घटकर 0.24% पर दर्ज किया गया। मैनेजमेंट का मानना है कि FY26 में इसमें और सुधार होगा, जिससे क्रेडिट कॉस्ट बेहद कम बनी रहेगी।

 


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में पैसा लगाना जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 1, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट