शेयर बाजार

पाइन लैब्स लाएगी 2,600 करोड़ रुपये का आईपीओ, PayPal-Mastercard बेचेंगे हिस्सेदारी

पाइन लैब्स के सह-संस्थापक लोकवीर कपूर इस ओएफएस में 37.6 लाख शेयर बेचेंगे। पीक एक्सवी सबसे ज्यादा 3.9 करोड़ शेयर बेच सकती है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- June 26, 2025 | 10:25 PM IST

फिनटेक फर्म पाइन लैब्स ने बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा जमा कराया है। कंपनी की योजना आईपीओ के तहत नए इश्यू और करीब 14.78 करोड़ शेयरों के ओएफएस के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाने की है। पाइन लैब्स आईपीओ से पहले नियोजन के रास्ते 620 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है।

पीक एक्सवी पार्टनर्स, ऐक्टिस, मर्सिटची, पेपल, मास्टरकार्ड, एआईएम इन्वेस्टमेंट फंड्स, मेडिसन इंडिया ऑपरच्युनिटीज फंड-4 आदि ओएफएस के जरिये आंशिक निकासी कर सकती हैं। पाइन लैब्स के सह-संस्थापक लोकवीर कपूर इस ओएफएस में 37.6 लाख शेयर बेचेंगे। पीक एक्सवी सबसे ज्यादा 3.9 करोड़ शेयर बेच सकती है। पेपल और मास्टरकार्ड भी क्रमश: 1.15 करोड़ और 1 करोड़ शेयर बेच सकती हैं।

पाइन लैब्स के सीईओ अमरीश राव की कंपनी में प्री-ऑफर शेयरधारिता डीआरएचपी के समय 2.35 फीसदी थी। पीकएक्सवी पार्टनर्स के पास 20.35 फीसदी हिस्सेदारी थी। उसके बाद टेमासेक के मर्सिटची के पास 7.1 फीसदी , पेपल के पास 6 फीसदी, ऐक्टिस के पास 5.78 फीसदी और मास्टरकार्ड के पास 5.24 फीसदी हिस्सेदारी थी।

First Published : June 26, 2025 | 10:21 PM IST