Pharma Stock: दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में तेजी जून तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 457 करोड़ रुपये था।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने टोरेंट फार्मा शेयर पर इन्वेस्मेंट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है। ज्यादातर ब्रोक्रेजीज ने स्टॉक पर पॉजिटिव राय दी है। साथ ही स्टॉक के 4,310 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टोरेंट फार्मा शेयर पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,180 रुपये कर दिया है। पहले यह 3,920 रुपये था। इस तरह, शेयर 15% का अपसाइड दे सकता है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने टोरेंट फार्मा पर अपना पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है। नुवामा ने कहा, “हालांकि शेयर प्रीमियम वैल्यूएशन (वित्त वर्ष 27 की प्रति शेयर आय का 39 गुना) पर कारोबार कर रहा है। लेकिन हमारा मानना है कि बेहतर पूंजी अलॉटमेंट के कारण यह बरकरार रह सकता है। इसके अलावा, जेबी का अधिग्रहण टोरेंट फार्मा के लिए लॉन्ग टर्म में वैल्यू एडिशन का एक प्रेरक कारक है।”
यह भी पढ़ें: कमाई में जबरदस्त उछाल! 4 ब्रोकरेज बोले- ये Realty Stock अब देगा 51% तक का रिटर्न
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी टोरेंट फार्मा शेयर (Torrent Pharma Share) पर ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,310 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत-ब्राज़ील में मजबूत ब्रांडेड ग्रोथ और अमेरिका के जेनेरिक कारोबार में बढ़ते रुझान (FY26E में 10 से अधिक लॉन्च) से टोरेंट फार्मा पर हम पॉजिटिव है। जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के अधिग्रहण ने निवेश की कहानी को और भी आकर्षक बना दिया है। इससे टोरेंट फार्मा की भारतीय फार्मा मार्केट (IPM) में स्थिति मजबूत हुई है और क्रॉनिक थेरेपी सेगमेंट में इसकी पेशकश और सशक्त हुई है। हमारा मानना है कि टोरेंट फार्मा वित्त वर्ष 2026 से 2028 तक लगातार मुनाफे में वृद्धि और मार्जिन विस्तार के लिए अच्छी स्थिति में है। हम इस स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें: IndusInd Bank Share: Q1 में 72% घटा मुनाफा, फिर भी शेयर 2% भागा; बेचकर निकल लें या खरीदने का सही समय?
टॉरंट फार्मास्युटिकल्स ने जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 457 करोड़ रुपये था। विभिन्न इलाकों में दमदार बिक्री की बदौलत यह इजाफा हुआ। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 3,178 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 2,815 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)