शेयर बाजार

IndusInd Bank Share: Q1 में 72% घटा मुनाफा, फिर भी शेयर 2% भागा; बेचकर निकल लें या खरीदने का सही समय?

IndusInd Bank Share: बैंक का 30 जून को समाप्त तिमाही में मुनाफा 72% घटकर ₹604 करोड़ रह गया। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह ₹2,170.79 करोड़ था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 29, 2025 | 10:17 AM IST

IndusInd Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर मंगलवार (29 जुलाई) को गिरावट में खुलने के बाद शुरूआती कारोबार करीब 2 फीसदी चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह एक्शन अप्रैल-जून तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिल रहा है। बैंक ने सोमवार को जारी नतीजों में बताया कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा 72% घटकर 604 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,170.79 करोड़ रुपये था।

शेयर में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने इंडसइंड बैंक शेयर (IndusInd Bank Share) पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है। कुछ ब्रोकरेज ने शेयर को बेचने की सलाह दी है तो कुछ ने स्टॉक में बने रहने के लिए कहा है।

IndusInd Bank पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹600| रेटिंग Reduce|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर अपनी ‘Reduce’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव 802 रुपये से 25% कम है।

ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क अवॉर्ड रेश्यो अनुकूल नहीं माना जा रहा है। बैंक की रिटर्न ऑन एसेट (RoA) वित्त वर्ष 2026-27 तक 1 प्रतिशत के करीब पहुंचने की संभावना नहीं है। बैंक में मैनेजमेंट ने स्पष्ट किया है कि शुल्क में कोई एकमुश्त लाभ नहीं है और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही को अब नया आधार माना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: IT Stocks: TCS-Infosys में गिरावट, Oracle सबसे पीछे! जानिए क्यों बोले एक्सपर्ट – ‘अभी और गिरेगा IT सेक्टर’

IndusInd Bank पर Citi : टारगेट प्राइस ₹765| रेटिंग Sell|

ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने इंडसइंड बैंक पर ‘SELL’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 765 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 5 फीसदी कम है। ब्रोकरेज का मानना है कि इनकम को ठीक करने की प्रक्रिया जारी है। पहली तिमाही में एक बार की गिरावट के बाद गिरावट सामान्य हो गई है। लेकिन अभी भी ऊंची बनी हुई है। कमज़ोर ग्रोथ और हाई कर्ज लागत की भरपाई बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन और ट्रेजरी लाभ से आंशिक रूप से हुई है।

IndusInd Bank पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹830| रेटिंग Sell|

मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स इंडसइंड बैंक पर अपनी ‘Neutral’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 800 रुपये से बढ़ाकर 830 कर दिया है। यह शेयर का मौजूदा भाव से 3 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए बैंक के आय अनुमान में 2.6 प्रतिशत/2.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के रीसेट के बाद ऑपरेशनल संकेतकों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2027 में बैंक का RoA 0.7 प्रतिशत और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर बिक्री बढ़ी, अब शेयरों की बारी! Motilal Oswal ने Mahindra के लिए ₹3643 का टारगेट सेट किया

IndusInd Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे?

प्रमुख और नॉन प्रमुख कामकाज से कम आमदनी व रिटेल लोन के लिए हाई प्रोविजन के कारण वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 72 प्रतिशत घटकर 604 करोड़ रुपये रह गया है।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बैंक को 2,329 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। क्योंकि उसने प्रोविजन में काफी वृद्धि की थी और तिमाही के दौरान पाई गई डेरिवेटिव्स और माइक्रोफाइनेंस खंडों में अकॉउंटिंग विसंगतियों से जुड़ी गलत तरीके से दर्ज रेवेन्यू और इनकम की एंट्रीज को उलट दिया था।

बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर अप्रैल जून तिमाही के दौरान 4,640 करोड़ रुपये रह गई है। ऐसा ऋण का बही खाता छोटा होने के कारण हुआ। तिमाही आधार पर एनआईआई 52 प्रतिशत अधिक है। अन्य आमदनी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 2,157 करोड़ रुपये रह गई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 79 आधार अंक कम होकर 3.46 प्रतिशत हो गया है। लेकिन तिमाही आधार पर 121 आधार अंक बढ़ा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 29, 2025 | 10:09 AM IST