facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

NSE IPO पर बड़ा खुलासा! सरकार से संपर्क की खबरों का किया खंडन, कहा-30 महीनों से नहीं हुई कोई बातचीत

NSE IPO: दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज को संभालने वाला एनएसई (NSE) का आईपीओ वर्ष 2016 से ही पब्लिक होने के लिए लंबित पड़ा है।

Last Updated- May 08, 2025 | 3:20 PM IST
NSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को रेगुलेटरी मंजूरी दिलवाने के लिए वित्त मंत्रालय से मदद के दावों का खंडन किया है। एनएसई का आईपीओ रेगुलेटरी से सम्बंधित खामियों के कारण कई लंबे समय से लंबित है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एनएसई ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के साथ गतिरोध को लेकर सरकार से संपर्क किया है। हालांकि, एनएसई ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। एनएसई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक खबर पब्लिश की है कि एनएसई ने आईपीओ के संबंध में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। हम इस खबर का खंडन करते है। एनएसई ने पिछले 30 महीनों में अपने आईपीओ के संबंध में भारत सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है।’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एनएसई ने सेबी से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) के लिए मार्च में किए गए आवेदन पर कोई कारवाई न होने के बाद वित्त मंत्रालय को लेटर लिखा है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि एनएसई ने मंत्रालय को सेबी के नए प्रमुख के साथ बातचीत करने और आईपीओ में देरी करने वाली नियामक चिंताओं को हल करने का आग्रह किया गया था।

Also Read | ₹480 का लेवल टच करेगा महारत्न PSU Stock, दमदार Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश; हाई से 30% सस्ता मिल रहा शेयर

2016 से IPO लाने की कोशिश कर रहा NSE

दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज को संभालने वाला एनएसई वर्ष 2016 से ही पब्लिक होने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनसुलझे कानूनी मामले और शासन संबंधी चिंताएं जैसी नियामक बाधाओं के चलते एनएसई अपना आईपीओ नहीं ला पा रहा है। दूसरी तरफ, एनएसई का घरेलू प्रतिद्वंद्वी बीएसई लिमिटेड पहले से ही लिस्टेड है।

अगर एनएसई बाजार में लिस्ट हो जाती है तो वह भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक, मॉर्गन स्टेनली और कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड जैसे प्रमुख शेयरहोल्डर्स को बाहर निकाल सकती है।

रिपोर्ट में दावा, एसएसई पहले भी सरकार से कर चुका है संपर्क

हालांकि एनएसई ने हाल ही में किसी भी तरह की पहल से इनकार किया है। लेकिन रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले कहा कि एक्सचेंज ने पहले भी सरकार से समर्थन मांगा है। एनएसई ने नवंबर 2019 में, 2020 में दो बार और अगस्त 2024 में फिर से समर्थन मांगा था।

सेबी ने गवर्नेंस संबंधी मुद्दों का हवाला दिया

सेबी (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने हाल ही में कहा कि रेगुलेटर एनएसई (NSE) के आईपीओ से जुड़े मामलों को देख रहा है। लेकिन बोर्ड की प्राथमिकता कमर्शियल हितों की तुलना में जनहित पर ज्यादा है।

रायटर ने रिपोर्ट में कहा, “सेबी के विभिन्न विभागों ने इस मामले में चिंताएं जाहिर की थीं। जब तक सभी विभाग संतुष्ट नहीं हो जाते कि उठाए गए मुद्दों का समाधान हो गया है, तब तक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया जाना संभव नहीं है।”

क्यों नहीं मिल रही मंजूरी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति में देरी जैसी गवर्नेंस की खामियां के चलते एनएसई के आईपीओ को मंजूरी नहीं दे जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसई ने वित्त मंत्रालय को भेजे अपने पत्र में इन चिंताओं को खारिज कर दिया और नियुक्ति में देरी का कारण 2022 में सेबी द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार को मंजूरी देने में हुई देर को बताया।

First Published - May 8, 2025 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट