शेयर बाजार

₹240 का लेवल टच करेगा ये NBFC Stock! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 5 महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर

Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने एनबीएसी सेक्टर कंपनी एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance Ltd) के शेयर पर अपनी खरीदारी को सलाह बरकरार रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 24, 2025 | 11:29 AM IST

NBFC Stock To Buy: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इजरायल-ईरान युद्ध विराम की घोषणा के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (24 जून) को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार रात एक चौंकाने वाली घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच अब ‘पूरी तरह और हमेशा के लिए’ सीज़फायर हो गया है। इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने एनबीएसी सेक्टर कंपनी एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance Ltd) के शेयर पर अपनी खरीदारी को सलाह बरकरार रखा है।

L&T Finance: टारगेट प्राइस ₹240| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एलएंडटी फाइनेंस पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 240 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक करीब 25% का अपसाइड दिखा सकता है। एलएंडटी फाइनेंस के शेयर सोमवार को 193 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में वर्तमान में जो दबाव बना हुआ है, वह निकट भविष्य के लिए एक चुनौती है। लेकिन कंपनी इस दौर से निकलकर और भी मजबूत होकर उभरेगी। कंपनी पहले ही इस दबावग्रस्त बुक के अधिकांश हिस्से के लिए क्रेडिट कॉस्ट और बैलेंस शीट पर अतिरिक्त प्रावधानों के जरिए इंतजाम कर चुकी है।

ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि FY26 की दूसरी छमाही (H2FY26) से माइक्रो फाइनेंस (MFI) सेगमेंट में क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट और एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें…Kalpataru IPO: रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुला, अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

L&T Finance Stock Performance

एलएंडटी फाइनेंस का शेयर एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। तीन महीने में शेयर में 25% और छह महीने में 43 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 10% का ही रिटर्न दिया है। जबकि दो साल में 68% और तीन साल में 185% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 199 रुपये और 52 वीक्स लो 129 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 49,785 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : June 24, 2025 | 11:29 AM IST