शेयर बाजार

Microsoft Outage: BSE, NSE सही; इन ब्रोकरेज फर्मों के कामकाज पर पड़ा असर

Microsoft outage: विशेषज्ञों ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कारोबारियों का सतर्क रवैया इसका एक कारण हो सकता है।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- July 19, 2024 | 11:13 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में तकनीकी खराबी से शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति बाजार में कामकाज मोटे तौर पर बेअसर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनका कामकाज प्रभावित नहीं हुआ और सब कुछ ‘सामान्य’ रहा।

हालांकि, लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) और सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) में कारोबार प्रभावित होने की खबर है। घरेलू नकदी और डेरिवेटिव खंड में कारोबार में कोई खास बदलाव नहीं दिखा, जो इस बात का संकेत है कि इस तकनीकी खामी को कोई असर नहीं हुआ।

एनएसी नकदी खंड में इस महीने अब तक औसतन 1.39 लाख करोड़ रुपये कारोबार की तुलना में शुक्रवार को 1.35 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस बीच, एनएसई और बीएसई में संयुक्त डेरिवेटिव कारोबार 496 लाख करोड़ रुपये रहा। इन दोनों एक्सचेंजों पर इस महीने औसत कारोबार 467 करोड़ रुपये रहा है।

विशेषज्ञों ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कारोबारियों का सतर्क रवैया इसका एक कारण हो सकता है।

खबरों के अनुसार नुवामा, 5पैसा और मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेस को घरेलू बाजार में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई कारोबारियों ने विकल्प अनुबंधों की वीकली एक्सपायरी यानी शुक्रवार के दिन कारोबार में दिक्कतें पेश आने की शिकायत की।

नुवामा के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे कामकाज पर असर बहुत मामूली रहा क्योंकि हमने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए खास तंत्र तैयार कर रखा है। हमने अपने बैक ऑफिस में किसी तरह की बाधा से निपटने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर लगा रखे हैं।‘

ब्रोकरेज कंपनी 5पैसा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,’ सिस्टम में खराबी दूर कर ली गई है। अब आप सामान्य रूप से अपने ऑर्डर दे सकते हैं।‘

ऐंजलवन ने भी एक्स पर कहा कि दिक्कत दूर कर ली गई है। इस बारे में बाजार से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘केवल कुछ ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रंट-एंड पर दिक्कत जरूर आई मगर हमारा बैक-एंड आम दिनों की तरह ही कारोबार करता रहा। कुल मिलाकर असर मामूली रहा। अधिक परेशानी नहीं आई इसलिए ब्रोकरेज कंपनियों ने इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (आईआरआरए) के लिए भी अनुरोध नहीं दिया।‘

आईआरआरए ढांचा पिछले वर्ष अक्टूबर में क्रियान्वित हुआ था। सेवाओं में किसी तरह की बाधा आने की स्थिति में यह ढांचा निवेशकों की मदद करता है। अधिकांश पूर्ण सेवा और बैंक-आधारित ब्रोकरों के कामकाज पर कोई असर नहीं हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज के मुख्य परिचालन अधिकारी संदीप चोरडिया ने कहा, ‘कोटक सिक्योरिटीज का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कोटक नियो माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के प्रभावित रहने के दौरान बिने रुके कामकाज करता रहा। हमारे ग्राहकों को कारोबार करने में कोई बाधा नहीं आई।‘

First Published : July 19, 2024 | 11:13 PM IST