facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

MCX में 75 मिनट की देरी से ट्रेडिंग शुरू होने के पीछे डेटाबेस में गड़बड़ी, एक्सचेंज ने जताया खेद

जिंस एक्सचेंज पर बुधवार को ट्रेडिंग की शुरुआत देर से हुई। लिहाजा, ब्रोकरों के ऑर्डर स्वीकार नहीं हो पाए। जिंस एक्सचेंज में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 10.15 बजे हुई।

Last Updated- July 24, 2025 | 10:00 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने कहा है कि जिस तरह की तकनीकी परेशानी का सामना एक्सचेंज ने किया वह बार-बार डेटाबेस के मसले से हुई। इसकी वजह से ओवरनाइट क्लियरिंग सिस्टम से जुड़ी प्रक्रियाओं में देर हुई।

जिंस एक्सचेंज पर बुधवार को ट्रेडिंग की शुरुआत देर से हुई। लिहाजा, ब्रोकरों के ऑर्डर स्वीकार नहीं हो पाए। जिंस एक्सचेंज में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 10.15 बजे हुई जबकि इसके शुरू होने का समय 9.15 है।

एमसीएक्स ने एक बयान में कहा, मसले की जांच की गई है और ठीक करने के कदम उठाए गए हैं। तब से ट्रेडिंग सामान्य हो गई है और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सामान्य हो गया है। एमसीएक्स का शेयर गुरुवार को 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 8,242 रुपये पर बंद हुआ।

एक्सचेंज ने कहा, ऐसी एकबारगी विसंगतियों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त निगरानी शुरू की गई है। पूरा आकलन किया जा रहा है। सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसने अपने सदस्यों और निवेशकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

विशेषज्ञों ने कहा कि अगर गंभीर चूक होती है जैसे कि 75 मिनट से अधिक समय तक ट्रेडिंग बाधित रहना, तो बाजार नियामक उस पर कुछ वित्तीय बोझ डाल सकता है। 

बुधवार की गड़बड़ी एमसीएक्स में ऐसी पहली घटना नहीं थी। फरवरी 2024 में एमसीएक्स में चार घंटे से ज्यादा की देरी हुई थी। इसके लिए सदस्यों की धीमी बैकएंड फाइल प्रोसेसिंग और जेनरेशन को ज़िम्मेदार ठहराया गया था। कई बाजार प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एमसीएक्स में हुई कई तकनीकी गड़बड़ियों की ओर इशारा किया था।

First Published - July 24, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट