शेयर बाजार

बाजार हलचल: IPO के लिए टी प्लस 3 है वैकल्पिक, होटल सेक्टर के शेयरों का रेड कार्पेट से स्वागत

अभी IPO की लुिस्टिंग की समयसारणी टी प्लस 6 है, जो बताता है कि कोई IPO बंद होने के बाद छह वर्किंग दिनों में लिस्ट हो जाता है

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- September 03, 2023 | 8:19 PM IST

इस महीने से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए ट्रेड की तारीख के साथ तीन दिन (टी प्लस 3) की समयसारणी स्वैच्छिक हो गई है। चूंकि बाजार में लगातार नए इश्यू आ रहे हैं, ऐसे में यह देखना बाकी है कि कौन सी कंपनी अल्पावधि वाली समयसारणी का प्रयोग सबसे पहले करती है।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा है कि सप्ताह के आखिरी दिनों में बंद होने वाले इश्यू के लिए टी प्लस 3 का​ विकल्प चुनना आसान होगा क्योंकि सूचीबद्धता की औपचारिकता पूरी करने के लिए उन्हें दो अतिरिक्त नॉन-वर्किंग दिन मिल जाएंगे। अभी आईपीओ की सूचीबद्धता की समयसारणी टी प्लस 6 है, जो बताता है कि कोई आईपीओ बंद होने के बाद छह वर्किंग दिनों में सूचीबद्ध हो जाता है।

होटल क्षेत्र के शेयरों का रेड कार्पेट से स्वागत

मांग के मजबूत परिदृश्य के कारण होटल क्षेत्र के शेयरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। देश में आयोजित होने वाले अहम कार्यक्रम के कारण मांग में तेजी आने वाली है।

विश्लेषकों ने पाया है कि जुलाई-सितंबर 2023 की अवधि सीजन के लिहाज से सबसे कमजोर है। हालांकि जैसे ही हम अक्टूबर-मार्च 2024 की अवधि की ओर जाएंगे, मांग का परिदृश्य शानदार नजर आ रहा है। इसकी वजह बड़े आयोजन मसलन जी-20 सम्मेलन, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, शादी-विवाह का सीजन और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों का आगमन महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंचना है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है, अक्टूबर-नवंबर 2022 की अवधि के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 के लिए होटल रूम की दरों से संकेत मिलता है कि होटल लगातार कमरे की दरें पिछले साल के मुकाबले कम से कम 10 फीसदी ज्यादा रखने की रणनीति का पालन कर रहे हैं। इंडियन होटल्स कंपनी, लेमन ट्री होटल्स और शाले होटल्स सुर्खियों में रह सकती हैं।

ज्यूपिटर का आईपीओ : ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 फीसदी

मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के शेयरों की ट्रेडिंग ग्रे मार्केट में करीब 25 फीसदी प्रीमियम पर हो रही है। मुंबई की अस्पताल श्रृंखला का 869 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को खुलने वाला है, जिसका कीमत दायरा 695 से 735 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर ज्यूपिटर का बाजार पूंजीकरण अनुमानित तौर पर 4,819 करोड़ रुपये बैठता है।

कंपनी अपने तीन अस्पतालों के साथ परिचालन कर रही है, जहां बिस्तरों की कुल संख्या करीब 1,200 है। इसके अलावा ज्यूपिटर चौथा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल डोंबिवली में स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जो मुंबई मेट्रोपॉलिटन का ही इलाका है। इस आईपीओ में 542 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जिसका इस्तेमाल कंपनी कंपनी का कर्ज चुकाने में करेगी।

First Published : September 3, 2023 | 8:19 PM IST