शेयर बाजार

Market outlook: क्या Nifty जून के अंत से पहले 24,000 तक पहुंचेगा; एक्सपर्ट्स ने दी राय

BSE बेंचमार्क इंडेक्स का टारगेट अगले साल में 79,940 – 81,750 स्तरों पर पहुंच सकता है।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- June 26, 2024 | 8:35 AM IST

26 जून के लिए निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक का आउटलुक: मंगलवार को प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में आक्रामक खरीददारी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स ने नए उच्चतम स्तर को छू लिया। S&P BSE सेंसेक्स ने 78,165 का नया उच्चतम स्तर छुआ, जबकि, Nifty 23,754 पर और Bank Nifty 52,747 पर बंद हुआ।

निफ्टी 50 इंडेक्स डेली स्केल पर 23,850 के स्तर के आसपास अपने सुपर ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस का टेस्ट करने के लिए तैयार है। इस बीच, वीकली चार्ट से पता चलता है कि जब तक इंडेक्स 23,600 के स्तर से ऊपर रहेगा, नियर टर्म का रुझान पॉजिटिव रहने की संभावना है।

इस बीच, BSE सेंसेक्स ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण ईयरली फिबोनाची (Fibonacci) रेजिस्टेंस को पार किया। BSE बेंचमार्क इंडेक्स का टारगेट अगले साल में 79,940 – 81,750 स्तरों पर पहुंच सकता है। बुधवार को सेंसेक्स 77,620 – 78,490 के दायरे में रहने की संभावना है; इंटेरिम सपोर्ट 77,785 और 77,700 के आसपास और रेजिस्टेंस 78,320 और 78,400 के स्तर पर रहने की संभावना है।

FIIs की F&O में ट्रेडिंग एक्टिविटी

डेरिवेटिव्स सेगमेंट में, FIIs ने लगातार 12वें ट्रेडिंग सेशन में इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट खरीदारी की। मंगलवार को, FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 39,108 नेट लॉन्ग्स जोड़े, जिसमें 2,698.63 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। FIIs ने आक्रामक रूप से निफ्टी में कुल 18,991 और बैंक फ्यूचर्स में कुल 19,459 कॉन्ट्रैक्ट्स की खरीदारी की।

इसका रिजल्ट FIIs इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 1.59 तक दिखा, जिसमें नेट इंडेक्स लॉन्ग्स 61.45 फीसदी और इंडेक्स शॉर्ट्स 38.55 फीसदी थे। ।

दूसरी ओर, DII(घरेलू संस्थागत निवेशक) और रिटेल निवेशकों ने इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट शॉर्ट पोजीशन 62.05 फीसदी और 57.49 फीसदी पर रखी।

यह भी पढ़ें: Stocks to watch on June 26: आज फोकस में रहेंगे CE Info Systems, Yes Bank, Coforge, Sanghi Ind जैसे स्टॉक्स

बुधवार, 26 जून के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी – क्या आपको आज स्टॉक का खरीदना या बेचना चाहिए? मार्केट एक्सपर्ट्स दे रहे हैं राय-

SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स एवं टेक्निकल एनालिस्ट अश्विन रमनी

कॉल राइटर्स (बियर्स) के 23,500 स्ट्राइक पर बाहर निकलने के साथ-साथ निफ्टी में 23,600 पर मजबूत पुट राइटिंग ने मंगलवार को निफ्टी में लगातार इंट्राडे अप मूव का नेतृत्व किया। कॉल राइटर, बियर्स, (1.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पुट राइटर्स, बुल्स, (1.50 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) को 23,700 स्ट्राइक पर मामूली रूप से आगे बढ़ाते हैं और इस स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी निफ्टी की भविष्य की दिशा के बारे में संकेत प्रदान करेगी।

बैंक निफ्टी पर, 51,000 से 52,000 तक सभी स्ट्राइक में कॉल राइटर्स (बियर्स) बाहर निकले और पुट राइटिंग की, जिससे कल बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी आई। बैंक निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस अब 53,000 पर ट्रांसफर हो गया है और इस स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी बैंक निफ्टी की भविष्य की दिशा के बारे में संकेत प्रदान करेगी।

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा

निफ्टी ने 23,670 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को तोड़ दिया और 23,700 के साइकोलॉजिकल लेवल को पार कर गया। निफ्टी के तीन इनसाइड-अप पैटर्न तेजी की गति को दर्शाते हैं। निफ्टी 23.6 फीसदी तक भी पीछे नहीं हट सका और ऊपर चढ़ गया, जो इंडेक्स के मजबूत तेजी के आउटलुक को दर्शाता है।

बैंक निफ्टी ने 52,746.50 का नया उच्चतम स्तर हासिल किया है। यह ऊपर की ओर बढ़ना डेली टाइमफ्रेम पर मेगाफोन पैटर्न से ब्रेकआउट की पुष्टि करता है। सेशन की शुरुआत और निम्न स्तर लगभग बराबर थे, जो शुरुआत से ही मजबूत खरीदारी के इंट्रेस्ट का संकेत दे रहा था। प्राइमरी इंट्रेस्ट मजबूती से ऊपर की ओर बना हुआ है, जो बताता है कि 52,400-52,500 रेंज की ओर कोई भी गिरावट खरीदारी का अवसर होगा। दैनिक डेली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 70 के लेवल पर मजबूत है।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के AVP टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च Hrishikesh Yedve

निफ्टी ने 23,330 – 23,670 के शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट किया। यह तेजी 24,000 स्तरों तक जा सकती है। बैंक निफ्टी ने 52,000 रेजिस्टेंस को पार किया और मजबूती दिखाई। 52,000 के ऊपर इंडेक्स रहने पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।
टेक्निकली, निफ्टी 23,330 – 23,670 की शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकल गया। इस ब्रेकआउट के अनुसार, तेजी 24,000 के स्तर तक बढ़ सकती है। डाउनसाइड पर, 23,670 इंडेक्स के लिए इमीडिएट सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

बैंक निफ्टी ने शॉर्ट टर्म ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस को पार कर लिया है और 52,000 रेजिस्टेंस से ऊपर बना हुआ है, जो मजबूती का संकेत देता है। इस प्रकार, जब तक इंडेक्स 52,000 के लेवल से ऊपर रहता है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए। हाई लेवल पर, 53,000 बैंक निफ्टी के लिए इमीडिएट रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे

वैश्विक सुस्ती के बीच निफ्टी 23,700 से ऊपर बढ़कर 23,754 का नया सर्वकालिक उच्च स्तर बना। पुट राइटर 23,600 और 23,700 पर बहुत एक्टिव थे, जबकि कॉल राइटर ने अपनी स्थिति कम कर ली, जिससे PCR बढ़ गया। शॉर्ट टर्म में, ट्रेंड तब तक मजबूत रह सकता है जब तक यह 23,500 से ऊपर बना रहेगा। हाई लेवल पर, निफ्टी शॉर्ट टर्म में 24,000 की ओर बढ़ना जारी रख सकता है।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह

बैंक निफ्टी इंडेक्स 52,000 के रेजिस्टेंस से ऊपर टूट गया, जहां कॉल साइड पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट बनाया गया था। सपोर्ट अब 52,000 पर है, और इंट्राडे गिरावट को 53,000/53,500 के लक्ष्य के लिए खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।

First Published : June 26, 2024 | 8:35 AM IST