facebookmetapixel
Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में इस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ जानें क्या है समय?Gold-Silver price: सोने-चांदी ने भर दी निवेशकों की झोली, इस साल अब तक दिया 52% रिटर्नCore Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयार

Market Outlook: विदेशी निवेशकों की वापसी से लेकर रीपो रेट तक, जानिए अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का रवैया 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में घरेलू बाजारों की दिशा तय करेगा।

Last Updated- December 07, 2024 | 4:16 PM IST
stock market today

Market Outlook This Week: घरेलू शेयर बाजारों ने सकरात्मक शुरुआत के बाद सप्ताह का अंत पॉजिटिव नोट पर किया। हालांकि, सप्ताह के बीच बाजार का उत्साह थोड़ा ठंडा पड़ गया। वहीं, शुक्रवार को बाजार में 5 दिन की बढ़त का सिलसिला टूट गया। बाजार में यह गिरावट आरबीआई के रेपो दर को 6.5% पर स्थिर रखने के बाद आई।

वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों का रवैया 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में घरेलू बाजारों की दिशा तय करेगा। वहीं, रुपये का एक्सचेंज रेट और क्रूड ऑइल की कीमतें जैसे प्रमुख कारक बाजार के रुझान को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बाजार के लिए चुनौतियां ?

वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक संकट और विशेष रूप से चल रहा रूस-यूक्रेन संघर्ष बाजार के लिए चुनौतियां पैदा कर सकते हैं। हालांकि, डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हालिया गिरावट ने भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए अधिक अनुकूल माहौल तैयार किया है।

इसके अलावा आर्थिक मोर्चे पर महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े साथ ही यूएस कोर सीपीआई और बेरोजगारी के आंकड़े भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। इसमें भारत के रिटेल महंगाई और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का डेटा भी शामिल है।

एक्सपर्ट्स की क्या राय ?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के टेक्नीकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ के अनुसार, टेक्नीकल आउटलुक पर नजर तो डाले तो निफ्टी इंडेक्स 24,850-25,000 पर नए क्षेत्र के साथ सभी प्रमुख चलती औसत से सफलतापूर्वक ऊपर चला गया है। नीचे की ओर इसे 24,050 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे निफ्टी इंडेक्स 25,000 के मनोवैज्ञानिक अवरोध के करीब पहुंचता है, अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप में डायरेक्टर पुनीत सिंघानियां ने कहा, ”सप्ताह के दौरान घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में मजबूत बढ़त देखी गई। बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों ने फिर से भारतीय शेयरों में नई पूंजी डाली। इससे बाजार को अतिरिक्त बढ़ावा मिला। आरबीआई के मौद्रिक नीति निर्णय ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। जबकि आरबीआई ने रेपो दर को अपरिवर्तित रखा, बैंकिंग प्रणाली में तरलता में सुधार के लिए कैश रिजर्व रेश्यो को कम कर दिया।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा रुझान सतर्क रुख के साथ पॉजिटिव संकेत दे रहे है। इसमें गिरावट पर खरीदारी के अवसर और ट्रेडों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए स्पष्ट जोखिम स्तर शामिल हैं।

First Published - December 7, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट