facebookmetapixel
Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों

Jio Financial Services की 21 अगस्त को होगी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग, बनेगी भारत की दूसरी सबसे बड़ी NBFC

Jio Financial Services का mcap 1.66 लाख करोड़ रुपये या लगभग 20.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है

Last Updated- August 18, 2023 | 3:42 PM IST
This company of Mukesh Ambani gave 250 percent return in 1 year, surge of 75 percent in a month मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी का रिटर्न, महीने भर में ही 75 फीसदी की मारी उछाल

भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की फाइनैंशियल फर्म Jio Financial Services (JFS) की जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होने वाली है। शुक्रवार को BSE की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनैंसियल की स्टॉक मार्केट में 21 अगस्त, 2023 को लिस्टिंग की जाएगी। RIL ने पिछले महीने 20 अरब डॉलर के मार्केट वैल्युएशन वाले JFS को अलग कर दिया था यानी इसका डीमर्जर कर दिया था।

BSE की नोटिस में कहा गया है, ‘एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेम्बर्स को सूचित किया जाता है कि सोमवार, 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी, जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड) के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा।

JIOFIN सिंबल के साथ शुरू होगी ट्रेडिंग

BSE ने बताया कि यह शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट (Trade-for-Trade segment ) में रहेगा और JIOFIN सिंबल के साथ इस सोमवार से ट्रेड शुरू करेगा।

रिकॉर्ड तिथि पर आयोजित प्राइस डिस्कवरी सेशन के हिस्से के रूप में, स्टॉक की प्री-लिस्टिंग प्राइस 261.85 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी, जो RIL की अधिग्रहण लागत 133 रुपये प्रति शेयर से काफी ज्यादा थी।

गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) का बाजार पूंजीकरण (mcap) 1.66 लाख करोड़ रुपये या लगभग 20.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी NBFC कंपनी बनेगी जियो फाइनैंशियल सर्विस

अब जियो फाइनैंशियल भारत की दूसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी और देश की 32वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है, जो Tata Steel, Coal India, HDFC Life और SMI Life जैसे उद्योग के दिग्गजों से ऊपर है।

JFS के लॉन्च पर, अंबानी ने कहा कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज सिंपल, किफायती और इनोवेटिव डिजिटल-फर्स्ट सॉल्यूशंस पेश करने का इरादा रखती है।

26 जुलाई को, JFS और ब्लैकरॉक (BlackRock ) ने 150 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ आधे-आधे के जॉइंट वेंचर को शुरू करने की योजना की घोषणा की, जो भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय (asset management business) में उनके एंट्री का संकेत है।

शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पहले के नुकसान से उबरकर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

First Published - August 18, 2023 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट