शेयर बाजार

2600% डिविडेंड दे रहा झुनझुनवाला पोर्टफोलिया का स्टॉक, 14 अप्रैल तक डीमैट में जरूर रख लें शेयर

पिछले कुछ समय से क्रिसिल के शेयरों पर दबाद देखा गया है। 1 साल में स्टॉक 17.77% टूटा है। हालांकि स्टॉक ने लॉन्ग टर्म (5 साल) में निवेशकों को 229.45% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 07, 2025 | 10:49 AM IST

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियों में शामिल अमेरिकी कंपनी S&P Globals की सहायक कंपनी क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर ₹26 प्रति शेयर (2600%) का फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल फाइनल की गई है और पेमेंट की प्रक्रिया कंपनी एक्ट के अनुसार घोषणा के 30 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी।

रेखा झुनझुनवाला के पास CRISIL के 37.99 लाख शेयर

ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्रिसिल की हिस्सेदारी 5.2% थी। रेखा झुनझुनवाला के पास क्रिसिल के 37,99,000 इक्विटी शेयर है जिनकी कुल वैल्यू 1,536.2 करोड़ रुपये है।

कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग्स के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला सार्वजनिक रूप से 21 कंपनियों में निवेश करती हैं, जिनकी कुल अनुमानित वैल्यू ₹17,360.4 करोड़ से ज्यादा है।

Also read: Stock Market Crash: निवेशकों के 10 मिनट में ₹1,80,00,00,00,000 करोड़ स्वाह, संभलने का भी नहीं मिला मौका

CRISIL ने 5 साल में दिया 230% का तगड़ा रिटर्न

BSE पर आज (7 अप्रैल) के इंट्रा-डे ट्रेड में क्रिसिल के शेयर 4.09% की गिरावट लेकर 4022.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 6,955.40 है और 52 सप्ताह को लो 3,880.75 है।

पिछले कुछ समय से क्रिसिल के शेयरों पर दबाद देखा गया है। 1 साल में स्टॉक 17.77% टूटा है। हालांकि स्टॉक ने लॉन्ग टर्म (5 साल) में निवेशकों को 229.45% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

First Published : April 7, 2025 | 10:49 AM IST