शेयर बाजार

IRFC Q1 Results: रेल कंपनी का 1.64 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में दिए हैं 260% रिटर्न

IRFC Q1 Results 2025: IRFC का Q1FY25 में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 1.37 फीसदी बढ़कर 6,765.63 करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 12, 2024 | 8:06 PM IST

IRFC Q1 Results 2025: भारतीय रेलवे की NBFC यानी गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के नतीजे (IRFC Q1 Results 2025) जारी कर दिए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q1FY25 में IRFC का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY) 1.64 फीसदी बढ़कर 1,576.83 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट मुनाफा (Q1FY24 IRFC net profit) 1,551.27 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, मार्च तिमाही (Q4FY24) में IRFC का नेट प्रॉफिट 1,717.3 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से IRFC के नेट मुनाफे में तिमाही आधार पर (QoQ) गिरावट आई है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इसके मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह लीजिंग एक्टिविटी में बढ़ोतरी है।

बढ़ा रेवेन्यू

IRFC का Q1FY25 में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 1.37 फीसदी बढ़कर 6,765.63 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में यह 6,673.87 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर देखा जाए तो 31मार्च 2024 को समाप्त तिमाही (Q4FY24) में IRFC का रेवेन्यू 64,73.1 करोड़ रुपये रहा था।

कम हुई IRFC की NII

IRFC ने एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया कि Q1FY25 में उसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर यानी पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में, 14.64 फीसदी घटकर 1,819.03 करोड़ रुपये हो गई है। Q1FY24 में IRFC की NII 2,131.25 करोड़ रुपये थी।

IRFC ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में 5,189 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 5,124 करोड़ रुपये से अधिक 1.3% ज्यादा है। NBFC ने अभी एसेट क्वालिटी जैसी जानकारियां साझा नहीं की हैं। उसके लिए निवेशकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

IRFC के शेयरों ने एक साल में दिए करीब 260 फीसदी रिटर्न

आज IRFC के शेयरों में NSE पर 2.34 % की बढ़त देखने को मिली। इसके शेयर 184 रुपये पर क्लोज हुए। IRFC के शेयर 15 जुलाई को 1 साल (52 वीक) का रिकॉर्ड तोड़कर 229 रुपये तक ट्रेड किए थे। मौजूदा समय में NSE पर IRFC की मार्केट कैप 2,40,460.51 करोड़ रुपये है।

पिछले एक हफ्ते का डेटा देखें तो मल्टीबैगर स्टॉक IRFC के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त और एक महीने में 15 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि, 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एक साल पहले IRFC के शेयर करीब 50 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, आज जबकि 180 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आंकड़ों को देखें तो IRFC के शेयरों ने एक साल में 262.95 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। जबकि, 3 साल में IRFC के शेयरों ने 675 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्या करती है IRFC, इन दिनों क्यों फोकस में रही कंपनी

IRFC को भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाया गया था। कंपनी अपनी सालाना योजना के एक बड़े हिस्से को फंड करके रेलवे विस्तार को सपोर्ट करती है। IRFC एक NBFC कंपनी है।

9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा 24,657 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत के साथ रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। जिसके बाद IRFC और PVNL, Ircon और Railtel जैसी रेलवे की कंपनियां निवेशकों की फोकस लिस्ट में जुड़ गई हैं।

First Published : August 12, 2024 | 7:17 PM IST