पूंजी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की होड़ लगी है। इस हफ्ते करीब आधा दर्जन कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं, जिससे 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की उम्मीद है। इनमें से तीन बड़े आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। वीवर्क इंडिया के आईपीओ को आज अंतिम दिन पूरी बोलियां मिल गईं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और इस आईपीओ को पहले ही दिन बिक्री के लिए रखे गए सभी शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस बीच टाटा कैपिटल के मेगा शेयर बिक्री को तीन-चौथाई आवेदन प्राप्त हुए।
को-वर्किंग ऑफिस स्पेस प्रदाता वीवर्क के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को इसके कारोबारी ढांचे पर संशय के बीच केवल 1.2 गुना ही आवेदन प्राप्त हुआ। संस्थागत निवेशक श्रेणी में वीवर्क के आईपीओ को 1.8 गुना आवेदन मिले जबकि अमीर निवेशक श्रेणी (एचएनआई) खंड और रिटेल में रखे गए शेयरों को पूरा अभिदान नहीं मिल पाया।
एचएनआई श्रेणी में 23 फीसदी और रिटेल में 61 फीसदी ही बोलियां मिलीं। वीवर्क के प्रवर्तकों के खिलाफ आपराधिक मामले और कंपनी की लाभप्रदता को लेकर चिंता के बीच आईपीओ को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इनगवर्न ने बताया कि वीवर्क को वित्त वर्ष 2025 में 128 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा हुआ था जो पूरी तरह से कर को समायोजित करने की वजह से है और यह आवर्ती आय को नहीं दर्शाता है।
इस बीच टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल के आईपीओ को बंद होने से एक दिन पहले 75 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए। कंपनी ने अपने 15,512 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर रखा है। ऊपरी मूल्य सीमा पर टाटा कैपिटल का मूल्यांकन 1.38 लाख करोड़ रुपये होता है। यह घरेलू बाजार का चौथा सबसे बड़ा और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ है।
टाटा कैपिटल आईपीओ में 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और इससे मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक टाटा संस और इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन 8,666 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं।
आज खुलने वाले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों का खूब दुलार मिला और पहले ही दिन उसे पूरी बोलियां मिल गईं। संस्थागत निवेशकों के हिस्से में लगभग 50 फीसदी, एचएनआई में 2.3 गुना और रिटेल निवेशक श्रेणी में 80 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए। एलजी वर्ष2020 के बाद 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ को पहले दिन सबसे ज्यादा बोलियां हासिल करने वाली 6 कंपनियों में शामिल हो गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि एलजी के निर्गम को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आकर्षक मूल्यांकन की वजह से शानदार प्रतिक्रिया मिली। एलजी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,420 करोड़ रुपये जुटाए थे। दक्षिण कोरिया की प्रवर्तक कंपनी आईपीओ के जरिये 15 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।