शेयर बाजार

गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा, वित्त वर्ष 2023 में पहुंचा चार साल के निचले स्तर पर

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- April 16, 2023 | 9:20 PM IST

सोने को उतार-चढ़ाव भरे समय के दौरान सुर​क्षित परिसंप​त्ति वर्ग के तौर पर जाना जाता रहा है। हालांकि ऐसा लगता है कि निवेशकों ने वित्त वर्ष 2023 में इसके आकर्षण पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वित्त वर्ष 2023 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में शुद्ध प्रवाह घटकर 653 करोड़ रुपये के साथ चार वर्ष के निचले स्तर पर रह गया, भले ही सोने का प्रदर्शन शानदार रहा। स्वर्ण ईटीएफ ने पिछले वित्त वर्ष 14 प्रतिशत का प्रतिफल दिया। तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब शून्य प्रतिफल दिया।

निवेश सलाहकारों का कहना है कि किसी परिसंप​त्ति वर्ग में निवेशक दिलचस्पी पिछले प्रतिफल पर केंद्रित होती है। चूंकि इ​क्विटी ने 2020-21 और 2021-22 में शानदार प्रतिफल दिया, इसलिए निवेशकों ने वित्त वर्ष 2023 में भी इसमें निवेश बरकरार रखा।

स्वर्ण ईटीएफ ने वित्त वर्ष 2021 में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश आक​र्षित किया था, क्योंकि 2019-20 में इस परिसंप​त्ति वर्ग ने 37 प्रतिशत से ज्यादा का प्रतिफल दिया था। हालांकि वित्त वर्ष 2021 सोने के लिए कमजोर वर्ष साबित हुआ और इ​क्विटी के लिए शानदार रहा, क्योंकि सेंसेक्स में उस वर्ष 68 प्रतिशत की तेजी आई।

निमित कंसल्टेंसी के संस्थापक नितेश जी बुद्धदेव का कहना है, ‘अच्छा प्रदर्शन करने वाली योजनाओं में पूंजी प्रवाह बढ़ता है। सोने में दिलचस्पी वित्त वर्ष 2021 के कमजोर प्रदर्शन के बाद घटी है।’भले ही हाल के महीनों में सोने का प्रदर्शन सुधरा है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक बेहतर कीमतों पर प्रवेश करने के लिए इंतजार कर सकते हैं।

स्टैबल इन्वेस्टर के संस्थापक देव आशीष का कहना है, ‘निवेशक कीमतों में कुछ गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ पूंजी प्रवाह डेट फंडों में भी जा सकता है, क्योंकि इनमें प्रतिफल बढ़ा है।’

भले ही प्रतिफल में सुधार आया है, लेकिन गोल्ड ईटीएफ को इंडेक्सेशन लाभ के नुकसान के तौर पर नई चुनौती का सामना करना पड़ा है। कर नियमों में लाए गए बदलावों से स्वर्ण ईटीएफ निवेशकों के लिए ऊंची कर लागत का सामना करना पड़ेगा। विश्लेषक इस घटनाक्रम को इन निवेश योजनाओं में प्रवाह पर प्रभाव के तौर पर देख रहे हैं।

भारत में, सोने की कीमतें वित वर्ष 2023 के पहले आठ महीनों में 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रहीं और वर्ष के अंत में 60,000 रुपये तक पहुंच गईं। ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज को आगामी महीनों में सोने की कीमतों में और तेजी आने का अनुमान है।

First Published : April 16, 2023 | 9:20 PM IST