facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

विमान हादसे और महंगे तेल ने बढ़ाई एयरलाइन कंपनियों की टेंशन, इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट

Aviation Stocks: ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध तेज होने से शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में 10% से अधिक की तेजी आई। इससे एविएशन कंपनियों की लागत पर दबाव बढ़ गया है।

Last Updated- June 13, 2025 | 1:07 PM IST
Aviation Stocks

Aviation Stocks: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद शुक्रवार को एविएशन सेक्टर के स्टॉक्स दबाव में दिखे। इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इसका मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और एयर इंडिया विमान हादसे के बाद बाजार में फैली नकारात्मक भावना रही।

इंडिगो (InterGlobe Aviation) के शेयर शुरूआती कारोबार में 5.62% गिरकर 5,175 रुपये के इंट्रा-डे लो तक पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर में रिकवरी देखने को मिली लेकिन बाद फिर शेयर गिरावट में चला गया। सूत्रों के अनुसार, प्रमोटर इंडिगो में हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

इसके अलावा, स्पाइसजेट के शेयर 5.64% टूटकर ₹42.16 पर आ गए। यह दोनों कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। इंडिगो के लिए यह 25 अप्रैल के बाद सबसे खराब कारोबारी सेशन रहा। जबकि स्पाइसजेट ने 6 मई के बाद सबसे तेज गिरावट देखी।

इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयर दोपहर 12:36 बजे क्रमशः 4.69% और 1.75% नीचे कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में इस दौरान 0.76% की गिरावट दर्ज की गई।

Aviation Stocks मे गिरावट की वजह

इस गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव है। ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध तेज होने से शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में 10% से अधिक की तेजी आई। इससे एविएशन कंपनियों की लागत पर दबाव बढ़ गया है।

इज़राइली सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘राइजिंग लायन’ नामक ऑपरेशन के तहत हवाई हमले शुरू किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के केंद्र और बैलिस्टिक मिसाइल वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है। इसके बाद इज़राइल के रक्षा मंत्री ने आपातकाल की घोषणा कर दी।

रिपोर्टों के अनुसार, ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रमुख हुसैन सलामी इस हमले में मारे गए। वहीं, ईरान ने इज़राइल और अमेरिका के खिलाफ कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है।

कच्चे तेल की कीमतों में उबाल

तेल की कीमतें शुक्रवार को 2022 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त की ओर बढ़ रही हैं। ब्रेंट क्रूड 9.66% बढ़कर $76 प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 9.76% की तेजी के साथ $74.68 पर था।

इस बीच, एयर इंडिया के विमान हादसे ने पहले से ही निवेशकों की भावनाओं पर असर डाला हुआ था। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 12 साल पुराना यह विमान कुल 242 यात्रियों और क्रू सदस्यों को लेकर उड़ान पर था, जिसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

First Published - June 13, 2025 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट