शेयर बाजार

ICICI प्रूडेंशियल AMC लाएगी ₹10,000 करोड़ का IPO, सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

कंपनी इस साल के आ​खिर में आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दे सकती है। यह आईसीआईसीआई समूह का पांचवां और किसी एएमसी का भी पांचवां आईपीओ होगा।

Published by
अभिषेक कुमार   
समी मोडक   
Last Updated- July 09, 2025 | 10:57 PM IST

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में गोता लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज दा​खिल कर दिया है। आईपीओ का आकार 10,000 करोड़ रुपये आंका गया है। यह किसी वित्तीय सेवा फर्म द्वारा की जाने वाली बड़ी पेशकश होगी।

इस आईपीओ के तहत पूरी तरह द्वितीयक बाजार में शेयरों की बिक्री होगी। इसके तहत विदेशी साझेदार प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स (पीसीएचएल) अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। ब्रिटेन की कंपनी की मौजूदा हिस्सेदारी 49 फीसदी है जबकि शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी घरेलू संयुक्त उद्यम भागीदार आईसीआईसीआई बैंक के पास है।

कंपनी इस साल के आ​खिर में आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दे सकती है। यह आईसीआईसीआई समूह का पांचवां और किसी एएमसी का भी पांचवां आईपीओ होगा। आईसीआईसीआई समूह के अन्य आईपीओ में आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं। इस बीच, आईपीओ के जरिये सूचीबद्ध होने वाली अन्य एएमसी में एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, यूटीआई एएमसी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि इस आईपीओ के तहत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का मूल्यांकन करीब 1 लाख करोड़ रुपये आंका जा सकता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने शेयर बिक्री को संभालने के लिए 18 निवेश बैंकों को शामिल किया है, जिनमें सिटीबैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टैनली और गोल्डमैन सैक्स प्रमुख हैं।

First Published : July 9, 2025 | 10:50 PM IST