facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार, mcap के लिहाज से बनी पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी

ICICI Bank के शेयर में इस साल अबतक 29.26 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि पिछले एक महीने में यह 8.47 प्रतिशत उछला है।

Last Updated- September 18, 2024 | 7:37 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बैंक का बाजार मूल्यांकन नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। बीएसई पर निजी क्षेत्र के बैंक का शेयर 1.55 प्रतिशत चढ़कर 1,288.05 रुपये पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान एक समय यह दो प्रतिशत तक चढ़कर 1,295 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं एनएसई में कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत बढ़कर 1,285.60 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान एक समय बैंक का शेयर 2.14 प्रतिशत चढ़कर 1,295.35 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के बीच, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,921.32 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,391.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 19,79,846.83 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15,72,637.92 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (12,92,151.87 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (9,40,851.44 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (9,07,391.45 करोड़ रुपये) का स्थान है।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में इस साल अबतक 29.26 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि पिछले एक महीने में यह 8.47 प्रतिशत उछला है।

First Published - September 18, 2024 | 7:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट