शेयर बाजार

Q1 रिजल्ट के बाद 4% टूटा HCL Tech, फिर भी मोतीलाल ओसवाल और जेफरीज बुलिश; जानें नया टारगेट

HCL Tech: मोतीलाल ओसवाल ने बेहतर गाइडेंस पर स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज जेगरीज ने ग्रोथ आउटलुक का हवाला देते हुए एचसीएल टेक पर BUY की रेटिंग दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 15, 2025 | 1:17 PM IST

HCL Tech Share Price: एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार (15 जुलाई) को बढ़त में खुलने के बाद बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा गिर गए। एचसीएल टेक्नोलॉजीस की कंपनी ने सोमवार को बाज़ार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। एचसीएलटेक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 9.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,843 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

शेयर में जारी गिरावट के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने बेहतर गाइडेंस को देखते हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज जेगरीज ने ग्रोथ आउटलुक का हवाला देते हुए एचसीएल टेक पर BUY की रेटिंग दी है। एंटिक ब्रोकिंग ने भी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है लेकिन शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को घटा दिया है।

HCL Tech पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹2,000| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने एचसीएल टेक्नोलॉजीस पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर निवेशकों को माजूदा भाव से 23 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है। एचसीएल टेक के शेयर सोमवार को 1620 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, एचसीएल टेक के रेवेन्यू में वृद्धि और गाइडेंस सहज मजबूती को दर्शाते हैं। हाई जेनएआई (GenAI) और एसजीएंडए निवेश के चलते मार्जिन में कमी देखने को मिली है। हमारा अनुमान है कि ये दोनों कारक दूसरी तिमाही तक जारी रहेंगे। लेकिन उसके बाद मार्जिन सामान्य हो जाएगा।”

Also Read | ₹500 प्रति शेयर के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान! किस दिन मिलेगा पैसा? तारीख हो गई तय

HCL Tech पर Jeffries: टारगेट प्राइस ₹1,850| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एचसीएल टेक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 1,850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 13 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

जेफरीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मार्जिन में कमी त्वरित विकास निवेश के चलते देखने को मिली। यह लंबी अवधि में कंपनी को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में ला सकती है। जेफरीज़ ने अपने नोट में कहा, “एचसीएलटी का पहली तिमाही का राजस्व बेहतर रहा, लेकिन मार्जिन में भारी गिरावट के कारण मुनाफा अनुमान से कम रहा।”

HCL Tech पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹1,850| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,825 रुपये कर दिया है। पहले यह 1900 रुपये था। इस तरह, शेयर 13 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एचसीएल टेक की टॉपलाइन में गिरावट हमारी उम्मीद के अनुसार रही। कंपनी ने Q1 में क्लाइंट्स को प्रोडक्टिविटी का फायदा एक्टिव रूप से पास किया। हालांकि, मार्जिन में गिरावट ने ज़्यादा चौंकाया। कंपनी ने अब तक का सबसे कम Q1 मार्जिन रिपोर्ट किया। इसका कारण सीज़नल गिरावट, GenAI में निवेश और रिस्ट्रक्चरिंग खर्च रहा।

मार्जिन गाइडेंस में कटौती और हमारे आकलन के चलते, हमने FY26 और FY27 के EPS अनुमान में क्रमशः 6% और 3% की कटौती की है। इसी के अनुसार टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1,825 कर दिया गया है, जो पहले ₹1,900 था। इसके बावजूद, हम स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखते हैं।

HCL Tech Q1 Results

एचसीएलटेक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 9.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,843 करोड़ रुपये पर आ गया। एचसीएलटेक ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व वृद्धि की दर तीन-पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.1 प्रतिशत बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह 28,057 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर देखा जाए तो एचसीएल टेक के लाभ में 10.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि इसके राजस्व में 0.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published : July 15, 2025 | 1:08 PM IST