गोल्ड फाइनैंस कंपनियों- मुथूट फाइनैंस और मणप्पुरम फाइनैंस- के शेयर मजबूत कमाई की उम्मीद से बुधवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इसकी तुलना में, बीएसई का सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408 पर बंद हुआ। मणप्पुरम फाइनैंस 6.7 प्रतिशत बढ़कर 314.55 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर 17 सितंबर, 2025 को छुए गए 298 रुपये के अपने पिछले ऊंचे स्तर को पार कर गया।
मुथूट फाइनैंस का शेयर दिन के कारोबार में 2 प्रतिशत बढ़कर 3,887.65 पर पहुंच गया और उसने 15 दिसंबर, 2025 को छुए 3,869.45 रुपये के अपने पिछले ऊंचे स्तर को पार कर लिया। हालांकि, कारोबार के आखिर में वह 0.35 प्रतिशत गिरकर 3,793 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच, कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक मुथूट फाइनैंस 87 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि मणप्पुरम फाइनैंस में 69 प्रतिशत तेजी आई है। इसकी तुलना में, इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स 9 प्रतिशत चढ़ा है।
आगामी वर्ष में अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच सोने की हाजिर कीमतें 4,439 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। सोने की तेजी को पिछले सप्ताह अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाने के बाद सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग से भी बढ़ावा मिला है, जिससे इस क्षेत्र में भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ गए हैं।
सितंबर तिमाही में, गोल्ड लोन कंपनियां गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली रहीं। उन्होंने ऋण वृद्धि में 34-38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। मुथूट फाइनैंस को सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और उद्योग में असुरक्षित ऋण पर सख्ती के कारण गोल्ड लोन की मांग बढ़ने से फायदा हुआ है। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के अनुसार मुथूट देश में गोल्ड लोन के लिए सबसे अच्छी फ्रैंचाइजी में से एक है। यह बात उद्योग में सबसे अच्छी स्वर्ण ऋण वृद्धि और बेहतरीन मुनाफा देने की इसकी क्षमता से जाहिर होती है।
कंपनी ने इस तिमाही में सभी मामलों में अच्छा प्रदर्शन किया। ब्याज आय में एक बार के बदलावों को समायोजित करने के बाद भी प्रदर्शन अच्छा रहा। स्वर्ण ऋण वृद्धि मजबूत रही। एनपीए यानी फंसे कर्ज में सुधार के कारण परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधरी। ज्यादा यील्ड और कोष की लागत (सीओएफ) में गिरावट के कारण इस तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में भी बढ़ोतरी हुई। फिलहाल, मुथूट फाइनैंस ब्रोकरेज फर्म के 3,800 रुपये के कीमत लक्ष्य से से ऊपर कारोबार कर रहा है।
मणप्पुरम के बारे में ऐक्सिस डायरेक्ट के विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट अपडेट में कहा कि कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में तेजी से वृद्धि पर फोकस जारी रखेगी, जिसमें वृद्धि मुख्य रूप से बड़े आकार और ज्यादा ग्राहक जुड़ने की उम्मीदों से होगी। कुछ समय के लिए नॉन-गोल्ड पोर्टफोलियो में मजबूती बनी रहेगी और फिर कंपनी अपने मुनाफे और परिसंपत्ति गुणवत्ता पर दोबारा विचार करने के बाद निर्धारित तरीके से वृद्धि की गति फिर तेज करेगी।