facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

5 साल में 1424% रिटर्न देने वाले इस Smallcap Stock में लगी बिकवाली की होड़, महज 3 दिन में 40% गिर गया भाव

पिछले तीन कारोबारी दिनों में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें 41.27 फीसदी की गिरावट आई है।

Last Updated- March 07, 2025 | 12:10 PM IST
Gensol Engineering share price

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार (7 मार्च) को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 6% से ज्यादा लुढ़ककर 313.95 रुपये के इंट्राडे लो पर आ गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट चीफ फाइनेंशियल अफसर (CFO) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक अंकित जैन के 6 मार्च 2025 से प्रभावी इस्तीफे की घोषणा के बाद आई है।

जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अंकित जैन ने निजी कारणों से और अन्य पेशेवर अवसरों की तलाश के लिए इस्तीफा दिया है। कंपनी ने जैन के कार्यकाल के दौरान उनके योगदान और सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

इसके अलावा कंपनी ने नए सीएफओ के रूप में जाबिरमेहंदी आगा की फिर से नियुक्ति की घोषणा की है। यह 7 मार्च 2025 से प्रभावी है। आगा इस भूमिका में जैन की जगह लेंगे। इसके अलावा, आगा को उसी तारीख से कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के रूप में नियुक्त किया गया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट की वजह

दरअसल रेटिंग एजेंसियों केयर रेटिंग्स और आईसीआरए ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। यह कार्रवाई कंपनी के ऋणदाताओं से लोन सर्विसेज में चल रही देरी के बारे में रेटिंग एजेंसियों को मिली प्रतिक्रिया के बाद की गई है।

पिछले तीन कारोबारी दिनों में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें 41.27 फीसदी की गिरावट आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार को 52 वीक लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 1,125.75 रुपये से 72% टूट चुके हैं।

कंपनी ने दी सफाई, फिर भी गिर रहे शेयर

जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रेटिंग में गिरावट शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी में असंतुलन की वजह से हुई है। यह ग्राहक भुगतान के जरियेसे सुधर रही है। कंपनी ने कहा, “हम समझते हैं कि इन डाउनग्रेड ने चिंताएं पैदा की हैं और हम अपने सभी हितधारकों के साथ जिम्मेदारी से उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

हालांकि, कंपनी की तरफ दी गई इस सफाई के बावजूद शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी। सुबह के कारोबार में रिकवरी के बाद कंपनी के शेयर एक बाद फिर लुढ़क गए। दोपहर 12 बजे शेयर बीएसई पर 18.00 रुपये या 5.37% गिरकर 317.35 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - March 7, 2025 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट