Stocks to Watch Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के नतीजे, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) और वैश्विक बाजारों के संकेत शुक्रवार (7 फरवरी) को घरेलू बाजारों की दिशा तय करेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक आज दिन में बेंचमार्क रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर सकता है। पिछले सेशन में Sensex 213.12 अंक या 0.27% गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 भी 92.95 अंक या 0.39% टूटकर 23,603.35 पर बंद हुआ।
Q3 Results Today
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), महिंद्रा एंड महिंद्रा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ऑयल इंडिया, एनएचपीसी, अल्केम लेबोरेटरीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, अक्ज़ो नोबेल इंडिया, बलरामपुर चीनी मिल्स, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, डेल्हीवरी, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट और अक्ज़ो नोबेल इंडिया आज अपने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।
Hero MotoCorp: दोपहिया वाहन निर्माता का Q3FY25 में मुनाफा सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,107.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू भी इस दौरान 4.8 प्रतिशत बढ़कर 10,259.8 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शुद्ध लाभ में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
SBI: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का तीसरी तिमाही (Q3FY25) में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 84.3 फीसदी उछलकर 16,891.44 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई ने एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY24) में 9,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। SBI का तिमाही आधार पर (QoQ) मुनाफा 7.8 फीसदी घटा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में बैंक ने 18,330 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद एसबीआई के शेयर में गिरावट आई। दोपहर 2.15 बजे एसबीआई का शेयर 1.76 फीसदी गिरकर 752.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि इस दोरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.48 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा था।
ITC Q3 results: सिगरेट से लेकर साबुन बनाने वाली FMCG कंपनी ITC का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) सालाना आधार (YoY) पर 7.27 प्रतिशत घटकर 5,013.16 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,406.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
Vakrangee: कंपनी ने सामान्य बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए टाटा एआईजी के साथ रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की है।
Airtel Q3: भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा पांच गुना से अधिक होकर 16,134.6 करोड़ रुपये हो गया। उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,876.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 45,129.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,899.5 करोड़ रुपये थी।
Max India: कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में 219 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है।
Biocon: इक्विलियम इंक और कंपनी ने मध्यम से गंभीर अल्सरेटिव कोलाइटिस वाले रोगियों में इटोलिज़ुमाब का मूल्यांकन करने वाले चरण 2 के अध्ययन से सकारात्मक डेटा की घोषणा की है।
BSE: भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने बताया कि उसका मुनाफा Q3FY25 में सालाना आधार पर दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 108.2 करोड़ रुपये था। बीएसई ने Q3FY25 में 835.4 करोड़ रुपये का अपना अब तक का उच्चतम तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 431.4 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत अधिक है।
Indus Towers: कंपनी ने मंदी बिक्री के माध्यम से भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम से लगभग 16,100 टेलीकॉम टावरों का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है, अधिग्रहण की अनुमानित कुल लागत 3,310 करोड़ रुपये है, जो समापन समायोजन के अधीन है।