Stocks to watch today: घरेलू शेयर बाजारों की दिशा सोमवार को वैश्विक संकेतों, फरवरी के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, तीसरी तिमाही के GDP आंकड़ों और विदेशी निवेशकों (FIIs) की गतिविधियों पर निर्भर करेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा इस सप्ताह घोषित किए जाने वाले नए टैरिफ को लेकर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है।
गिफ्ट निफ़्टी फ्यूचर्स सुबह 7:52 बजे अपने पिछले बंद भाव से 90 अंक ऊपर 22,370 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार के आज पॉजिटिव रुख के साथ खुलने के संकेत देता है।
इस बीच आज के कारोबार में इन स्टॉक्स पर रखें नजर;
Maruti Suzuki India: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 1,99,400 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 यूनिट बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में यह जानकारी दी। कुल घरेलू यात्री वाहन (Passenger Vehicle) बिक्री पिछले महीने 1,60,791 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 1,60,271 यूनिट थी। यह सालाना आधार पर मामूली बढ़ोतरी है।
Also Read: Stocks To Buy Today: मार्केट एक्सपर्ट इन 2 शेयरों पर हैं बुलिश; चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉस
Mahindra & Mahindra: कंपनी ने फरवरी में कुल बिक्री में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 83,702 यूनिट तक पहुंच गई। ऑटोमेकर ने पिछले साल फरवरी में 72,923 यूनिट्स की बिक्री की थी। उपयोगिता वाहन खंड में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,420 वाहन बेचे, जो पिछले साल फरवरी में 42,401 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने निर्यात बढ़कर 3,061 इकाई हो गया, जो फरवरी 2024 में 1,539 इकाई से 99 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 25,527 इकाई रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 21,672 इकाई थी। फरवरी में निर्यात 1,647 यूनिट तक पहुंच गया।`
Tata Motors: कंपनी ने फरवरी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 79,344 इकाई रही। ऑटो प्रमुख ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 इकाइयां बेची थीं। टाटा मोटर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 9%गिरकर 77,232 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष की 84,834 इकाई थी। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 46,811 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 51,321 इकाई थी। फरवरी में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 7 फीसदी घटकर 32,533 इकाई पर पहुंच गई।
Eicher Motors: कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो फरवरी में 90,670 यूनिट तक पहुंच गई।
Piramal Enterprises: कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2021 में पीरामल फार्मा को अपने फार्मास्युटिकल कारोबार की बिक्री के लिए 1,502 करोड़ रुपये (लगभग 172 मिलियन डॉलर) की टैक्स नोटिस मिला है।
Hindustan Zinc: वेदांत समूह की कंपनी ने अगले पांच वर्षों के भीतर अपने मेटल उत्पादन को दोगुना कर 20 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, “भारत की इस्पात क्षमता में विस्तार और बुनियादी ढांचे पर मजबूत फोकस के साथ, हिंदुस्तान जिंक 2030 तक अपने उत्पादन को दोगुना कर दो एमटीपीए करने की राह पर है, क्योंकि हमारा जिंक स्टील गैल्वनाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” कंपनी की वर्तमान धातु उत्पादन क्षमता 1.1 MTPA है।