Defence Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (24 जून) को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार रात एक चौंकाने वाली घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच अब ‘पूरी तरह और हमेशा के लिए’ सीज़फायर हो गया है। दोनों देशों में जंग के बीच भारतीय डिफेंस शेयरों (Defence Stocks) में हाल ही में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। सरकारी पूंजीगत खर्च में तेजी से वृद्धि होने तथा भारत द्वारा वैश्विक स्तर पर रक्षा निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के कारण डिफेंस शेयरों में हाल ही में जोरदार तेजी भी आई है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 3 डिफेन्स स्टॉक्स सुझाये हैं जो अगले 15 दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें मझगांव डॉक, भारत फोर्ज और भारत डायनेमिक्स शामिल हैं।
Also Read: ये 5 Microcap stocks दौड़ने को तैयार! टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 30% तक रिटर्न का इशारा
ब्रोकरेज ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) मझगांव डॉक (Mazagon Dock) में खरीदारी की सलाह दी है। शेयर का प्राइज 3342 रुपये है। शेयर की एंट्री प्राइस रेंज 3,298 – 3,332 रुपये है। वहीं, स्टॉप लॉस 3,253 रुपये रखा गया है। ब्रोकरेज ने 15 दिन के लिहाज से स्टॉक पर टारगेट प्राइस 3,569 रुपये रखा है। इस तरह, मौजूदा भाव से यह 7% चढ़ सकता है।
भारत फोर्ज (Bharat Forge) का शेयर 1299 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 1,300 – 1,315 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 1,390 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 1,290 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इस तरह, शेयर में 7% अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Also Read: ₹240 का लेवल टच करेगा ये NBFC Stock! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 5 महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर
भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) का शेयर 1865 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 1,915 – 1,935 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 2,055 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 1290 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इस तरह, स्टॉक में 10% अपसाइड देखने को मिल सकता है।
आइडियाफोर्ज टेक (Ideaforge Tech) का शेयर 613 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक में 628 रुपये पर एंट्री की जा सकती है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 585 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इस तरह, शेयर में 30% अपसाइड देखने को मिल सकता है।