शेयर बाजार

Defence Stocks: भारत-पाक जंग के बीच डिफेन्स शेयरों में लगे पंख, Bharat Dynamics; HAL और GRSE 5% तक चढ़े

एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते अब डिफेन्स कंपनियों के ऑर्डर बुक और तेज़ी से बढ़ सकते हैं। इन कंपनियों के रेवेन्यू और मुनाफे के अनुमानों में उछाल आ सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 12:57 PM IST

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा घटनाक्रम के बाद बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर शुक्रवार (9 मई) को 5 फीसदी तक चढ़ गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आर.एस. पुरा और अर्निया इलाकों की ओर आठ मिसाइलें दागीं। हालांकि, इन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक रोक लिया या निष्क्रिय कर दिया।

सुबह 10:20 बजे तक भारत डायनामिक्स के शेयर 3.31%, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) 2.34%, पारस डिफेंस एंड स्पेस 2.08%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.41%, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 1.56%, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 3.21%, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 2.2% और कोचीन शिपयार्ड 0.12% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी का मौका?

एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते अब डिफेन्स कंपनियों के ऑर्डर बुक और तेज़ी से बढ़ सकते हैं। ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि इन कंपनियों को अब एग्रेसिव एग्जीक्यूशन टारगेट दिए जा सकते हैं। इसका आने वाले कुछ तिमाहियों और 1-3 वर्षों में दिखना शुरू हो सकता हैं। इससे इन कंपनियों के रेवेन्यू और मुनाफे के अनुमानों में उछाल आ सकता है।

Also Read: गिरते बाजार में चट्टान की तरह खड़ा रहा Tata Group का दिग्गज स्टॉक, ब्रोकेरज ने कहा-खरीद लो, 36% तक रिटर्न का मौका

हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निवेशकों को सिर्फ आकर्षक वैल्यूएशन वाली और भावनाओं या अनुमानों के बजाय फैक्ट्स, आंकड़ों, डेटा विश्लेषण, रिसर्च जैसे पहलुओं पर खरी उतरने वाली कंपनियों में ही निवेश करना चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा पाकिस्तान में चल रहे सीमा पार आतंकवाद को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक अभियान था। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में संचालित नौ आतंकी अड्डों को सफलतापूर्वक नष्ट किया। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के जवाब में की गई। रिपोर्टों के अनुसार, इस अभियान का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुना गया था।

First Published : May 9, 2025 | 12:57 PM IST