BEL Dividend 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने बुधवार (5 मार्च) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर यानी 150% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 5 मार्च 2025 को बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई थी। बैठक में एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने बुधवार (5 मार्च) को रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”25 फरवरी, 2025 के हमारे पहले लेटर के क्रम में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 1 रुपये के फुली पेड अप हर शेयर पर 1.50 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।”
कंपनी ने कहा, ”सेबी (एलओडीआर) रेगुलेशन, 2015 के विनियम 42 (2) के तहत, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 11 मार्च, 2025 तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।”
डिविडेंड के ऐलान के बाद भारत इलेक्ट्रनिक्स का शेयर 3% तक चढ़ गया। बुधवार को इंट्राडे के दौरान बीईएल के शेयर 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 271.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। शेयर आज 265 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए थे। जबकि मंगलवा को यह 264.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में बीईएल ने 0.70 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड घोषित किए थे। कंपनी ने पिछले साल FY24 के लिए 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था।
नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे से लेकर टर्नओवर तक हर तरफ कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। BEL ने तीसरी तिमाही में 1,316.06 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल की इसी अवधि में 893.30 करोड़ रुपये से 47.33% ज्यादा है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये से 49.64% ज्यादा है।
BEL का टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5,643.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 4,120.10 करोड़ रुपये से 36.97% ज्यादा है।