facebookmetapixel
Dussehra 2025 Pick: Navratna PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और सपोर्ट लेवलElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किए

दिग्गज Defence कंपनी ने 150% डिविडेंड का किया ऐलान, शेयरों में उछाल; चेक कर लें रिकॉर्ड डेट

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 5 मार्च 2025 को बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई थी। बैठक में डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

Last Updated- March 05, 2025 | 1:16 PM IST
dividend

BEL Dividend 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने बुधवार (5 मार्च) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर यानी 150% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 5 मार्च 2025 को बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई थी। बैठक में एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने बुधवार (5 मार्च) को रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”25 फरवरी, 2025 के हमारे पहले लेटर के क्रम में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 1 रुपये के फुली पेड अप हर शेयर पर 1.50 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।”

BEL: कब मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने कहा, ”सेबी (एलओडीआर) रेगुलेशन, 2015 के विनियम 42 (2) के तहत, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 11 मार्च, 2025 तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।”

डिविडेंड के ऐलान के बाद भारत इलेक्ट्रनिक्स का शेयर 3% तक चढ़ गया। बुधवार को इंट्राडे के दौरान बीईएल के शेयर 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 271.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। शेयर आज 265 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए थे। जबकि मंगलवा को यह 264.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

BEL Dividend History

पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में बीईएल ने 0.70 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड घोषित किए थे। कंपनी ने पिछले साल FY24 के लिए 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

कैसे रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के Q3 नतीजे?

नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे से लेकर टर्नओवर तक हर तरफ कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। BEL ने तीसरी तिमाही में 1,316.06 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल की इसी अवधि में 893.30 करोड़ रुपये से 47.33% ज्यादा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये से 49.64% ज्यादा है।

BEL का टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 5,643.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 4,120.10 करोड़ रुपये से 36.97% ज्यादा है।

First Published - March 5, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट