शेयर बाजार

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

कोलगेट की संभावनाओं को इसके मुख्य टूथपेस्ट ब्रांड और साइंस-आधारित नवाचारों के जरिए प्रीमियमाइजेशन स्ट्रैटेजी सहारा दे रही है।

Published by
कृष्ण कांत   
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- October 04, 2025 | 11:49 AM IST

भारत का इक्विटी बाजार दो साल की मजबूत दो अंकों की बढ़त के बाद कमजोर पड़ा है। सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4.8 प्रतिशत टूटा, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे खराब वार्षिक प्रदर्शन है। इसके विपरीत, सितंबर 2024 में यह 28.1 प्रतिशत और उससे पिछले वर्ष 14.6 प्रतिशत बढ़ा था। इस तरह सितंबर को समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन बार सेंसेक्स ने
नकारात्मक रिटर्न दिया है।

हालिया गिरावट से हालांकि 2024 के रिकॉर्ड हाई इक्विटी वैल्यूएशन नीचे आया है। कई ब्लूचिप शेयर अब अधिक आकर्षक स्तरों पर उपलब्ध हैं, जिससे लंबी अव​​धि के निवेशकों को अवसर मिल रहे हैं। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन अब भी लंबे समय के औसत से ऊपर है, इसलिए सले​​क्टिव निवेश बेहद जरूरी है।

ऐसे में पर्सनल-केयर एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया अपनी ओर ध्यान खींच रहा है। इसके शेयर का दाम पिछले एक साल में 41.7 प्रतिशत टूटा है। फिर भी, हालिया तिमाहियों में स्थिर आय और 83.7 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) के साथ यह शेयर अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध है। यह संतुलन निवेशकों को कमजोर बाजार में सुरक्षा और धारणा सुधरने पर संभावित बढ़त दोनों
देता है।

कोलगेट-पामोलिव इंडिया क्यों खरीदें?

  • रिकवरी आउटलुक: कंपनी को उम्मीद है कि FY26 की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे रिकवरी होगी, जबकि हालिया तिमाहियां कमजोर शहरी मांग और तेज प्रतिस्पर्धा से प्रभावित रहीं।
  • सेगमेंट डायनेमिक्स: जहां एंट्री-लेवल टूथपेस्ट सेगमेंट दबाव में है, वहीं प्रीमियम सेगमेंट स्वस्थ वृद्धि दिखा रहा है।
  • प्राइसिंग एडवांटेज: इसके 95 प्रतिशत पोर्टफोलियो (टूथपेस्ट और टूथब्रश) पर जीएसटी दरों में कटौती हुई है, जिससे कंपनी को 7-14 प्रतिशत तक दाम घटाने का अवसर मिला है।
  • लंबी अवधि की वृद्धि: कोलगेट की संभावनाओं को इसके मुख्य टूथपेस्ट ब्रांड और साइंस-आधारित नवाचारों से प्रीमियमाइजेशन रणनीति सहारा दे रही है। FY27 की कमाई पर 42x का वैल्यूएशन इसके पांच और दस साल के औसत 41-42x के अनुरूप है।

Also Read

First Published : October 4, 2025 | 10:28 AM IST