Closing Bell: वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और कंपनियों के कमजोरी तिमाही नतीजों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पॉजिटिव नोट के साथ 79,644.95 अंक पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक तेजी को संभाल नहीं सका और अंत में 1.03% या 820.97 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 78,675.18 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1.2 प्रतिशत या -288.80 अंक की गिरावट के साथ 23,852.50 के लेवल पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 3.16 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफ़सी बैंक, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब हुए जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिना किसी घटबढ़ के बंद हुए।
शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह ?
विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच चौतरफा बिकवाली दबाव के कारण बाजार आज बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। अमेरिका को लेकर निवेशकों की चिंता से वैश्विक शेयर मंगलवार को दबाव में आ गए।