Bonus Share: ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Sal Automotive Ltd हर शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है। कंपनी के बोर्ड ने 10 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार किया और इसकी सिफारिश की थी। दिसंबर तिमाही नतीजों के जारी होने के साथ ही इस फैसले की घोषणा की गई। कंपनी ने अब कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।
ऑटो सेक्टर की इस कंपनी 10 फरवरी, 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में 1:1 की रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की समीक्षा करते हुए प्रस्ताव रखा था। खास बात यह है कि यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है।
कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को तय किया है। कंपनी की तरफ से 27 मार्च को दायर रेगुलटरी फाइलिंग में इस डेट की घोषणा की गई।
वहीं, बोनस शेयरों के लिए अनुमानित अलॉटमेंट डेट 4 अप्रैल, 2025 है। अलॉटमेंट शेयर अलॉटमेंट के बाद अगले वर्किंग दिन (टी+2) यानी 7 अप्रैल, 2025 को कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।
Sal Automotive ltd का शेयर अपने हाई से 28% नीचे चल रहा है। हालांकि, स्टॉक में पिछले कुछ समय से तेजी का ट्रेंड बना है और यह एक महीने में 28.31% चढ़ गया है। स्टॉक पिछले तीन महीने में 12.14% चढ़ा है जबकि छह महीने में इसमें 6.04% की गिरावट आई। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 38.73% और दो साल में 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 884.40 रुपये और 52 वीक लो 439 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 153.26 करोड़ रुपये है।