facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

रेटिंग अपग्रेड होते ही इन NBFC Stocks ने लगाई छलांग, 4% तक उछले; चेक करें अपना पोर्टफोलियो

S&P रेटिंग्स ने तीन एनबीएफसी श्रीराम फाइनैंस (Shriram Finance), मुथूट फाइनैंस (Muthoot Finance) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) की रेटिंग को अपग्रेड किया है।

Last Updated- March 18, 2025 | 2:55 PM IST
NBFC Stocks
Representational Image

NBFC Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (18 मार्च) को शानदार रिकवरी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए। इस तेजी में फाइनें​शियल स्टॉक्स में जबरदस्त दम दिखाया। इस बीच, नॉन बैंकिंग फाइनें​शियल कंपनियों (NBFCs) पर एक बड़ा अपडेट आया है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने देश में NBFC के लिए रेगुलेटरी माहौल बेहतर होने का हावाल देते हुए तीन एनबीएफसी श्रीराम फाइनैंस (Shriram Finance), मुथूट फाइनैंस (Muthoot Finance) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इसके चलते इन तीनों NBFC Stocks में जोरदार उछाल देखा गया और शेयर 4 फीसदी तक उछल गए।

Shriram Finance: 3.6% उछला

रेटिंग अपग्रेड होने की खबर के बाद मंगलवार को श्रीराम फाइनैंस के शेयर में दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 3.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 645.70 का इंट्राडे हाई और 626.05 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 623.25 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में श्रीराम फाइनैंस में करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 10 फीसदी उछल चुका है।

Muthoot Finance: 1.6% तक आया उछाल

रेटिंग अपग्रेड होने का असर मंगलवार को मुथूट फाइनैंस के शेयर पर दिखाई दिया। दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 1.6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इस दौरान स्टॉक ने 2,327.95 का इंट्राडे हाई और 2,289.10 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 2290.20 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 72 फीसदी का रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 5 फीसदी उछल चुका है।

Sammaan Capital: 4.3% तक आया उछाल

सम्मान कैपिटल के शेयर में भी रेटिंग अपग्रेड होने के बाद तेज हलचल देखने को मिला। मंगलवार को सम्मान कैपिटल दोपहर 2.30 बजे तक के कारोबार में 4.3 फीसदी तक उछल गया। इस दौरान स्टॉक ने 109.71 का इंट्राडे हाई और 106.62 का लो बनाया। सोमवार को शेयर 105.11 पर बंद हुआ था। बीते एक साल में मुथूट फाइनैंस में करीब 35 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है। जबकि इस साल अबतक शेयर 28 फीसदी टूट चुका है।

S&P ने बढ़ाई रेटिंग

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P रेटिंग्स ने NBFC के लिए नियामक वातावरण में सुधार के बाद तीन नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों श्रीराम फाइनैंस, मुथूट फाइनैंस और सम्मान कैपिटल के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को एक पायदान ऊपर कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने मुथूट फाइनैंस लिमिटेड और श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड की लॉन्ग टर्म इश्यू रेटिंग को “BB” से “BB+” और सम्मान कैपिटल के लिए रेटिंग को “B” से “B+” कर दिया गया है। साथ ही, बजाज फाइनैंस लिमिटेड पर लॉन्ग-टर्म रेटिंग आउटलुक को “स्टेबल” से “पॉजिटिव” में संशोधित किया और टाटा कैपिटल लिमिटेड और पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड पर रेटिंग को बरकरार रखा है।

S&P ने एक बयान में कहा, “हमारा मानना है कि नियामक ढांचे में बदलाव के बाद भारत की बड़ी NBFCs की मॉनिटरिंग में लगातार सुधार हुआ है। इससे इन कंपनियों की फाइनैंशियल स्थिरता और लगातार ग्रोथ हुआ है।”

बता दें, RBI ने अक्टूबर 2022 में रेगुलेशन और सुपरविजन की इंटेंसिटी को बढ़ाने के लिए स्केल-बेस्ड रेगुलेशन शुरू किया। अपर-लेयर NBFC छोटे प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा सख्त दिशानिर्देशों और सुपरविजन में हैं। सख्त नियमों में कैपिटल एडिक्वेसी नॉर्म्स, अनिवार्य लिस्टिंग और डिस्क्लोजर जरूरतें और ज्यादा सख्त प्रोविजनिंग प्रावधान शामिल हैं।

First Published - March 18, 2025 | 2:55 PM IST

संबंधित पोस्ट