शेयर बाजार

Apollo Micro Systems से लेकर HBL Engineering तक, अगस्त में इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने मचाई धूम; 56% तक उछले

Smallcap Stocks: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, एचबीएल इंजीनियरिंग, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स टॉप परफॉर्मर रहे। इनमें 56% तक की तेजी आई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 29, 2025 | 1:38 PM IST

Smallcap Stocks: अगस्त का महीना बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे शेयर भी रहे जिन्होंने निवेशकों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे दिया। बाजार पर अमेरिकी टैरिफ टेंशन टैरिफ के चलते अगस्त में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में भारी गिरावट आई। कुछ स्टॉक इस दबाव से निपटने में सफल रहे और महीने का अंत शानदार लाभ के साथ हुआ।

इन शेयरों में चार स्मॉलकैप स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, एचबीएल इंजीनियरिंग, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स और शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स शामिल हैं। इनमें शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में तेजी देखी गई और ये 12 प्रतिशत तक उछल गए। इसी के साथ, अगस्त महीने में अब तक इन चारों शेयरों में 36 से 56 फीसदी तक की तेजी आई है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1 फीसदी और 3 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: सितंबर में होगी बड़ी कमाई, सरकारी कंपनी ने घोषित किया तगड़ा डिविडेंड

Apollo Micro Systems Share

अकेले अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर बीएसई पर दिन के कारोबार में 12 प्रतिशत बढ़कर 271.60 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई और बीएसई पर कुल मिलाकर 3.36 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ। एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की इस कंपनी के शेयर की कीमत अगस्त में 56 प्रतिशत बढ़ी है। 31 जुलाई को शेयर का भाव 174 रुपये था जबकि 29 अगस्त को यह 271 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

कंपनी को डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) से 25.12 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की इनकंप्लीट ऑर्डर बुक वर्तमान में 735 करोड़ रुपये पर है। हालिया भू-राजनीतिक घटनाक्रम, विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, देश में स्वदेशी और मिशन-क्रिटिकल रक्षा सामानों की मांग को और तेज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ₹10,000 के 5 साल में बना दिए ₹6.5 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट करने जा रही सोलर कंपनी

Shaily Engineering Plastics Share

शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 6 फीसदी चढ़कर 2,230.15 रुपये तक पहुंच गए। मौजूदा महीने में कंपनी के शेयरों में अब तक 41 फीसदी की शानदार तेजी आई है। शैली की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड ने 20 अगस्त 2025 को ओपन मार्केट में 11 लाख शेयर बेचे। यह कंपनी की 2.4% हिस्सेदारी के बराबर है। इस सौदे के बाद लाइटहाउस इंडिया फंड III की हिस्सेदारी 5.57% से घटकर 3.17% रह गई है।

यह भी पढ़ें: RIL AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM, Jio IPO पर हो सकता है बड़ा ऐलान

HBL Engineering Share

एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार इंट्रा-डे ट्रेड में 5 फीसदी बढ़कर 819.80 रुपये पर पहुंच गए। अगस्त महीने में अब तक इस स्टॉक में 40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने 12 अगस्त को जानकारी दी थी कि उसे वेस्ट सेंट्रल रेलवे से एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। यह प्रोजेक्ट कोटा-रुथियाई सेक्शन और सोगरिया-कोटा ‘सी’ सेक्शन में ट्रैकसाइड कवच उपकरणों के सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है। इसमें टावर लगाना और अन्य जरूरी कार्य भी शामिल हैं। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब 4,083.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

 

First Published : August 29, 2025 | 1:28 PM IST